SBI के इस नए स्कीम में मिलेगा 7.6% का ब्याज दर

नमस्कार दोस्तों आज के समय में कस्टमर के हिसाब से एसबीआई इंडिया का नम्बर वन बैंक है। इस सरकारी बैंक की खास बात ये है कि हर समय में नई नई स्कीम लाती रहती है। चूंकि यह सरकारी बैंक है तो कस्टमर के लिए फायदा सोचती है और लोगों को बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित करती है। आपको बता दूं की एसबीआई ने ग्राहकों के लिए एफडी की एक स्कीम फिर शुरु कर रही है।

SBI FD Scheme: एसबीआई की इस स्कीम का नाम अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट योजना है। इस योजना 12 अप्रैल से शुरु हो चुकी है और 30 जुन तक जारी रहेगी। इस अंतराल में ही लोग एफडी करवा सकते है। यह स्कीम 2 करोड़ रुपए से कम राशि पे घरेलू रीटेल टर्म डिपोजिट और एनआरआई रूपया टर्म डिपोजिट दोनों पे लागू होगा।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

एसबीआई का यह फिक्स्ड डिपॉज़िट योजना 400 दिनों तक चलेगी। अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट योजना पे सीनियर सिटीजन को 7.60% का ब्याज दर मिलेगा और वहीं पे इनको छोड़कर जेनरल ग्राहक को 7.10 तक का ब्याज दर मिलेगा। अब आपको बता दूं कि यह स्कीम पहले भी 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक लागू हुई थी।

इस स्कीम में फिक्स्ड डिपॉज़िट का ब्याज दर एफडी कराने के बाद पहले महीने, तीसरे महीने और छठे महीने के अंतराल पे दिया जाएगा। ग्राहक के लिए खास बात ये है की फिक्स्ड डिपॉज़िट के ब्याज दर से इनकम टैक्स एक्ट के तहत टीडीएस को ब्याज से काटा जाएगा।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment