एक्सपर्ट के मुताबिक Infosys के शेयर में आएगी उछाल

नमस्कार दोस्तो आज मैं आपलोगो के साथ इंफोसिस शेयर के बारे में बात करने वाला हूं। अगर किसी भी देश को आगे बढ़ना हो तो उसे तीनों सेक्टर में आगे होना पड़ेगा। जैसे की हमारा भारत प्राइमरी और सेकेंडरी में ज्यादा आगे नहीं है लेकिन तृतक सेक्टर में भारत काफी आगे है।

इस सेक्टर में आगे ले जाने का श्रेय TCS, इंफोसिस और Wipro जैसी कंपनी को जाता है। तो चलिए अब इंफोसिस कंपनी के शेयर के बारे के जानते है।

घरेलु मार्केट में आईटी स्टॉक्स में तेजी होने की वजह से चांस है की इंफोसिस के शेयर में तेजी देखने को मिलेंगी। एक्सपर्ट की राय देखे तो यह शेयर ₹1830 तक पहुंच सकता है। अभी के समय में यह शेयर ₹ 1423 पे ट्रेड हो रहा है।

एचडीएफसी ब्रोकरेज हाउस ने इंफोसिस का टार्गेट प्राइस ₹1830 रखा है। अगर शेयर मार्केट में तेजी ही दिखाई दी तो इस साल के अंत तक यह शेयर ₹2300 तक भी पहुंच सकता है।

इंफोसिस का फंडामेंटल रिसर्च

PE Ratio 24.89%
PB Ratio 7.77%
Div yield 2.21%
EPS ₹52.40
EBITDA ₹33,786 करोड़
Total Assets ₹1,07,511 करोड़
CEO सलिल पारेख

Infosys का शेयर बहुत सारे लोगों को मल्टीबेगर रिटर्न दिया है। अगर बात करे 2003 की तो उस समय शेयर की कीमत ₹65 थी और आज के समय में ₹1423 है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े –

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment