नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको 4 बैंकिग शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसपे एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है। आपको बता दू की इस स्टॉक का चुनाओ मैंने नही बल्कि टॉप ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड ने की है। इनका मानना है की इन चारों शेयर के काफी अच्छे मोमेंटम दिखाई दे रहे है।
तो चलिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड के द्वारा बताई गई चारों शेयर के बारे में जानते है लेकिन मैं आपको बता दूं की मैं निवेश की सलाह बिल्कुल नही दे रहा हूं।
Canara Bank: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विस के अनुसार इस शेयर में 32% तक की तेजी आ सकती है। वहीं पे (Canara Bank share price target) की बात करे तो एक्सपर्ट का मानना है ₹400 को छू सकती है। जोकि आज 0.20% की बढ़त के साथ ₹303.30 पे ट्रेड हो रही है।
State Bank of India: देश के सबसे ज्यादा कस्टमर वाली बैंक के शेयर में एक्सपर्ट के अनुसार 20% की तेजी की उम्मीद लगाई गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विस ने (SBI Share price target) ₹700 का रखा है। वहीं पे अभी के समय में एसबीआई का शेयर 0.61% की तेजी के साथ ₹589.90 पे ट्रेड हो रहा है।
Bank Of Baroda: तीसरी बैंक है बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सपर्ट के अनुसार इस शेयर में 30% की उछाल आ सकती है। वहीं पे मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विस ने (Bank of Baroda share price target) ₹240 का रखा है। जोकि अभी के समय में 0.51% की तेजी के साथ ₹186.85 पे ट्रेड कर रहा है।
Union Bank of India: एक्सपर्ट के अनुसार इस बैंकिग शेयर ने 34% की उछाल की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं पे मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विस ने (Union Bank of India share price target) ₹95 तक रखा है और अभी के समय में इसका शेयर 0.71% की तेजी के साथ ₹71.30 पे ट्रेड कर रही है।
ये भी पढ़े –
- यह स्मॉल कैप कंपनी देने जा रही है 200% का डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- पैसा है नही गंवाना तो जानिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
- यह मल्टीबैगर शेयर देगी डिविडेंड और करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट
- इस कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा, देगी ₹80 का डिविडेंड
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।