नमस्कार दोस्तों आज मैं आपसे टाटा ग्रुप के एक शेयर के बारे में बात करने वाला हूं जिसके ऊपर एक्सपर्ट्स काफी बुलिश नजर आते है। आखिर इस शेयर ने ऐसा कमाल कर दिखाया है कि लोग भी इसपे बुलिश नजर आते है। वैसे भी हर्षद मेहता का भी कहना था कि शेयर हो या आदमी जाना तो एक ना एक दिन तो ऊपर ही जाना है।
Titan Share News: टाटा ग्रुप की कंपनी Titan लिमिटेड के शेयर में आज के दिन 0.30% की तेजी आई है लेकिन शेयर में पिछले 5 दिनों में 0.80% गिरा है। आपको बता दूं की टाइटन के शेयर में पिछले 18 महीने में 15% तक की गिरावट दिखाई दी है लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार अब जल्द ही शेयर अपने ऑल टाइम हाई पे पहुंचने वाली है।
हालंकि अब शेयर में काफी सुधार आया है जैसे की पिछले एक महीने में शेयर में 5.99% का इजाफा हुआ है और इस बीच शेयर की लो प्राइस ₹2466.80 थी। जहां तक बात है जनवरी में ₹2300 के आस पास पे शेयर ट्रेड कर रही थी। अब शेयर की कीमत में काफी सुधार के साथ ₹2641 पे ट्रेड कर रही है।
अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर शॉर्ट टर्म में 10% तक चढ़ सकता है, ऐसा एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है। आपको ये बात पता होगी की टाइटन का शेयर इंडियन के रहे बिग बुल का फेवरेट स्टॉक रहा है।
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि उम्मीद है कि शेयर कुछ दिनो में अपने ऑल टाइम हाई को छू सकती है। उनका कहना है कि आने वाले कुछ ही महीनों में शेयर ₹2900 तक जा सकती है।
ये भी पढ़े –
- इस शेयर ने 10 दिन के अंदर पैसा किया डबल, शेयर बना रॉकेट
- Tata की यह स्मॉल कैप कंपनी देगी 250% का डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
- सरकार के फैसले से इस रेलवे का शेयर पहुंचा ऑल टाइम हाई पे
- 8 Best Share market books in hindi | शेयर मार्केट बुक्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।