एक्सपर्ट के अनुसार Tata का यह शेयर ₹520 को करेगा पार

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को टाटा ग्रुप की एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके बारे में एक्सपर्ट ने दावा किया है कि इसकी कीमत ₹520 को छुएंगी। वैसे टाटा ग्रुप की इस कंपनी का नाम है Tata Motors. अब चलिए जानते है की आखिर किस हिसाब से ऐसा कहा गया है।

दर्शल बात ये है की टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के सेल्स में काफी उछाल आया है जिसकी वजह से ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पे काफी बुलिश नजर आए है। लगभग सभी ब्रोकरेज हाउस का यही मायने है कि टाटा मोटर्स का शेयर ₹520-530 के बीच जा सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की इस शेयर का 52 सफ्ताह का उच्चतर ₹494 था और न्यूनतम स्तर ₹366 था। एक और बात इस शेयर की कीमत 2020 के लॉकडाउन के समय तो ₹60 पे आ गई थी। लेकिन उस समय कंपनी ने ऐसा फ्यूचर प्लान बनाया की इसका शेयर एक साल में ही 4 गुना से ज्यादा हो गया था।

EV मार्केट में दबदबा – असल में टाटा मोटर्स EV सेक्टर में नंबर वन कंपनी बनकर उभरी है। इंडिया में EV मार्केट में टाटा मोटर्स की मोनोपॉली चल रही है। अभी तक सबसे ज्यादा चार्जिग स्टेशन भी टाटा की कंपनी टाटा पॉवर ने लगा रखी है। इस सेक्टर में मारुति और महिंद्रा भी पीछा नही हटने वाले है तो देखना बनता है को इस सेक्टर में कौन सी कंपनी डोमिनेट करती है। जो कंपनी इसमें डोमिनेट करेगी उसके शेयर तो रॉकेट की तेजी से बढने वाले है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स का टार्गेट प्राइस ₹525 रखा है। साथ में इस शेयर को खरीदने की सलाह भी दी है। शेयर में निवेश करने से पहले खुद से अनालिसिस या एक्सपर्ट की सलाह जरुर लीजिए।

Join WhatsApp Group Join
Follow on Google NewsFollow
Join Telegram Group Join

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment