नमस्कार आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जोकि बीते शुक्रवार को मार्च तिमाही जारी की है और उसके बाद एक्सपर्ट्स इस शेयर पे काफी बुलिश नजर आए है। दरसल इस कंपनी को बहुत सालों के बाद जाके अच्छा खासा प्रॉफिट हुआ है और अब डिविडेंड भी देने वाली है।
Tata Share News: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के मार्च तिमाही के नतीजे के बाद शेयर में बंपर उछाल दिखाई दिए है। आज सोमवार को शेयर में 4% तक की बढ़ोतरी आई है और इसी के साथ टाटा मोटर्स के शेयर ने एक साल के हाई प्राइस को छू लिया है। अब इसके क्या होना था ब्रोकरेज फर्म ने नए नए टारगेट प्राइस रखना शुरु कर दिए है।
तो चलिए अब टाटा मोटर्स शेयर के टारगेट प्राइस के बारे में जानते है। वैसे आपको बता दूं की आज टाटा मोटर्स के शेयर का हाई प्राइस ₹537.15 तक गया है और लो प्राइस ₹521.50 था। इसी के साथ शेयर सोमवार को 2.89% की तेजी के साथ ₹530.85 पे बंद हुआ है।
Motilal Oswal: इंडिया के जाने माने ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के शेयर का टारगेट प्राइस ₹590 रखा है। इसके साथ ही बाय रेटिंग भी दिया है और शेयर खरीदने की सलाह भी दी है। कंपनी का यह भी कहना है की टाटा मोटर्स कर्ज को कम कर रही है जिसका पॉजिटिव प्रभाव दिखेगा।
ICICI Securities: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स का टारगेट प्राइस पहले ₹608 तक रखा था जिसे अब बढ़कर ₹620 तक कर दिया है। इनका कहना है की इव सेक्टर कंपनी को नया राह पे ले जाएगी।
जेफरीज: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयर को बाय रेटिंग दिया है और साथ में शेयर खरीदने की सलाह दी है। खास बात तो ये है की इस फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹665 तक रखा है। आपको बता दूं की टाटा मोटर्स शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹612.40 है।
शेयर का हाल: आज टाटा मोटर्स का शेयर ₹530.85 पे बंद हुआ है। वहीं पे शेयर ने पीछले एक महीने में 9.59% का रिटर्न दिया है और बीते एक सालों में 27.29% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹537.15 है और लो प्राइस ₹375.20 है।
ये भी पढ़े –
- Q4 के नतीजे आने के बाद Tata का यह शेयर बना रॉकेट
- यह कंपनी देने वाली है ₹44 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
- मात्र एक खबर से पेनी स्टॉक चढ़ा 20%, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।