राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशक बनाने के लिए अपनाए ये मंत्र

इंडिया में एक आदमी जो शेयर बाजार में निवेश करता है वो जरूर चाहता है कि उसे राकेश झुनझुनवाला जी की तरह रिटर्न मिले। तो चलिए आज उनके कुछ इन्वेस्टिंग स्टाइल के बारे में बात करते है। इन तरीकों को अपना कर उनके जितना या वैसे रिटर्न की कामना किया जा सकता है।

शेयर मार्केट से अमीर: राकेश झुनझुनवाला जी ने पीछले साल दुनिया से अलविदा कह दिया लेकिन उनका ज्ञान और लोगों को स्टॉक मार्केट में लाने तक का सफर बहुत अनोखा रहा है। उनके रिटर्न देखकर ना जाने कितने नए निवेशक दलाल स्ट्रीट में पैर रखने आए है। जैसे अमेरिका में वॉरेन बफेट सफल निवेशक और सबके प्रेरक है वैसे ही इंडिया में राकेश झुनझुनवाला जी है।

अगर आप भी शेयर मार्केट से अमीर बनने के राज को जानना चाहते है तो चलिए राकेश झुनझुनवाला जी के एक इंटरव्यू के अनुसार उनके निवेश के सीक्रेट मंत्र को जानते है। इस मार्केट में बहुत लोग आते है और चले भी जाते है लेकिन प्रॉफिट वहीं कमाता है जो इसमें रहकर सीखता है और निवेश करता है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

मार्केट गिरने से न डरे

जब हल्का सा भी मार्केट में नमी आती है तो रीटेल निवेशक सहम जाते है और शेयर बेचने लगते है। तो उनके लिए एक बात की मार्केट सबके लिए गिरता है और फिर उठता भी है, लेकिन प्रॉफिट वहीं कमाता है जो मार्केट में टीका रहता है। राकेश झुनझुनवाला जी कहते है की मैंने भी मार्केट में उतार चढाव का सामना किया है। कई ऐसे साल है जिनमें ना के बराबर रिटर्न मिला है।

धैर्य रखना जरुरी

स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने का सीधा साधा रूल है जबतक आप कितने समय तक बाजार में निवेशित रहते है ये बहुत ज्यादा मायने रखता है। अगर आप शॉर्ट टर्म में पैसा कमा कर निकलने की सोच रहे है तो यह मार्केट आपके लिए नही है क्योंकि इतिहास उठाकर देख लीजिए जिसने जितना समय दिया उतना पैसा कमाया है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment