नमस्कार दोस्तों अगर आप अडानी ग्रुप के शेयर में निवेशक है तो यह न्यूज आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। अडानी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से प्राइस manipulate करने का कोई सबूत नही मिला और इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलते ही आज सोमवार को मार्केट खुलते ही अडानी ग्रुप के शेयर में अपर सर्किट लगने शुरु हो गए है।
Adani Share News: हिंडेनबर्ग की रिर्पोट के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयर धाराम से नीचे गिरे थे और किसी किसी शेयर ने तो लगातार लोअर सर्किट लग रहा था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त किया पैनल ने अडानी को शेयर प्राइस manipulate करने में क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद आज सोमवर को अडानी के शेयर में अपर सर्किट लगना शुरु हो गए है।
आपको जानकर हैरानी होगी की आज मार्केट खुलते ही Adani Enterprises के शेयर 15.24% से चढ़ गए है। अभी के समय में अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15.95% की बढ़त के साथ ₹2,268 पे ट्रेड कर रहा है। आज शेयर का हाई प्राइस ₹2303.50 और लो प्राइस ₹1983.40 है।
हालांकि आपको बता दू की सुप्रीम कोर्ट के 6 मेंबर वाले पैनल ने बताया है की अभी पूरी तरह से कन्फर्म नही कहा जा सकता है की अडानी ग्रुप के शेयर में छेड़छाड़ नही की गई है।
इसी के साथ अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयर के काफी उछाल आई है। वैसे ही आपको बता दू की Adani Wilmar के शेयर अभी के समय में 9.99% की तेजी के साथ ₹444.30 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे इस शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹878 है।
ये भी पढ़े –
- Q4 के नतीजे के बाद Tata के इस शेयर को मिला ₹7500 का टारगेट प्राइस
- 24 मई को खुल रहा है IPO, जानिए प्राइस बैंड और GMP
- एक्स्पर्ट ने Tata के इस शेयर को दिया नया टारगेट प्राइस, बढ़ेगा भाव
- इस सरकारी बैंक ने किया बंपर डिविडेंड देने का ऐलान
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।