नमस्कार दोस्तो आज मैं आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर में लगातार तीन दिन से अप्पर सर्किट लग रहा है और इसकी वजह है मुकेश अंबानी और गौतम अडानी। अब अगर आपके दिमाग में ये सवाल है कि इनकी वजह से क्यों तो आपको बता दू कि दोनों लोग इस कंपनी को खरीदने की फिराक में है। तो चलिए अब उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानते है।
Stock Market News: आज मैं future Group की कंपनी Future retail के शेयर के बारे में बात करने वाला हूं। आपको पता होना चाहिए कि इसके शेयर में लगातार तीन दिनों से अप्पर सर्किट लग रही है। जबकि कंपनी के उपर बहुत ज्यादा कर्ज है। आज के दिन इस शेयर की कीमत 3% बढ़ोतरी के साथ ₹2.7 पे ट्रेड कर रही है।
फ्यूचर रीटेल के शेयर में ऊपर सर्किट लगने का कारण है कि दरसल में यह कंपनी दिवालिया के कगार पे है और अब मुकेश अंबानी, गौतम अडानी के साथ और 49 दिग्गज कंपनियां इसे खरीदने के लिए लाइन में लगी है। ऐसा होने के कारण फ्यूचर रीटेल के शेयर में बढ़ोतरी हुई है।
अब देखते है कि यह दिवालिया कंपनी फ्यूचर रीटेल लिमिटेड किनकी झोली में जाकर गिरती है। वैसे तो गौतम अडानी और मुकेश अंबानी कंपनी को खरीदने में काफी आगे नजर आते है। लेकिन इसे खरीदने के रेस में जिंदल पॉवर लिमिटेड और ग्रीनटेक वर्ल्डवाइड लिमटेड जैसी कंपनी भी शामिल है।
ये भी पढ़े –
- इस स्टॉक के होंगे 10 टुकड़े और साथ में देगी 6 बोनस शेयर
- इस कमाल के शेयर ने 1 लाख को 15 लाख बना दिया
- ₹7 का बैंकिंग शेयर पहुंचा ₹1846 पे, जानिए कंपनी का नाम
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।