नमस्कार दोस्तों जब से सरकार ने प्राइवेटाइजेशन को बढ़ावा दिया है तब से बहुत सारी कंपनियों को प्राइवेटाइज किया गया है और लोग इसके खिलाफ आवाज भी उठाते है। सरकार भी क्या करे कंपनी घाटे में जाती है तो उसे प्राइवेटाइज़ करना पड़ता है और प्राइवेट में कंपनी अच्छी परफॉर्म भीं करने लगती है। तो चलिए जानते है की आखिर किस कंपनी को बेचने की फिराक सरकार है।
Stock Market News: स्टॉक मार्केट में कई दिन के गिरावट के बाद Shipping Corporation of India Ltd का शेयर मात्र एक न्यूज से बढ़ना शुरू हो गया है। अब इस कंपनी के शेयर रॉकेट की गति से भाग रहे है। निवेशकों में इस शेयर को खरीदने की अलग की होड़ लगी पड़ी है। कंपनी के शेयर में लगातार अप्पर सर्किट लग रहे है।
सरकार शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का निजीकरण करने वाली है ऐसा न्यूज मार्केट में आते ही इसके शेयर में तेजी आने लगी। इस शेयर में लगातार गिरावट आ रही थीं और अब न्यूज आने के बाद बमफर उछाल पकड़ ली है। आज के दिन यानि कि 13 अप्रैल को अबतक शेयर में 3% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई और ₹92 पे ट्रेड कर रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी है। हालांकि सरकार की ओर से 14 अप्रैल 2023 को लिया जाएगा। शेयर के 52 सप्ताह के हाई की बात करे तो ₹117.46 थे और लो की बात करे तो ₹66.41 था।
ये भी पढ़े –
- Tata की यह कंपनी ₹24 का डिविडेंड देगी, धांसू हुआ प्रॉफिट
- यह कंपनी ₹72 का डिविडेंड देगी, मालामाल किया शेयरहोल्डर को
- ₹2 के शेयर वाली कंपनी को खरीदने में लगे अंबानी और अडानी
- जानिए कौन सी कंपनी एक शेयर पे 1200% का डिविडेंड देगी
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।