इस लिस्टिंग में RIL में पैसा जमा किए सभी इन्वेस्टर को प्रत्येक शेयर के लिए Jiofs का एक शेयर मिलेगा। ब्रोकरेज के अनुसार लिस्टिंग आज से चार महीने बाद यानि की सितंबर तक हो सकती है।
RIL (Reliance industries Ltd) की सब्सिडियरी जियो फाइनेंसियल सर्विस का शेयर ₹134-224 तक निर्धारित किया गया है। ब्रोकरेज द्वारा उम्मीद लगाई गई है कि कंपनी सितंबर 2023 तक लिस्ट हो सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर को JioFs का एक शेयर मिलेगा।
ये भी पढ़े – ₹960 के पार जाएगा Tata का ये शेयर, जानिए कंपनी का नाम
ब्रोकरेज ने रिलाइंस का शेयर प्राइस टारगेट ₹3100 का रखा है। जोकि सही भी है। जियो फाइनेंसियल सर्विस का नेटवर्थ ₹14,000 करोड़ का है।
जिस प्रकार से मुकेश अंबानी अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाइड कर रहे है उनसे सारे बिजनेसमैन को सीखना चाहिए। उन्होंने पहले तेल का बिजनेस किया उसके बाद टेलीकॉम सेक्टर में आए और जब से टेलीकॉम में आए है तब रिलाइंस की किस्मत खुल गई है।
अब रिलाइंस फाइनेंसियल सर्विस में भी आ रही है साफ जाहिर है की रिलाइंस इसमें भी सभी को टक्कर देगी। अब देखना है की रिलाइंस और किस किस सैक्टर में कदम रखेगी।
ये भी पढ़े – Tata Technologies के साथ और इन 5 कंपनी के आईपीओ जल्द आ रही है
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।