नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को एक ऐसे बैंकिंग शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसका शेयर ₹7 से ₹1846 पे पहुंच गया है। ये एक प्राइवेट बैंक का शेयर होने वाला है। अगर आप बैंकिंग वाले शेयर में निवेश करना चाहते है तो आगे जरुर पढ़े।
शेयर मार्केट में निवेश करके हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि उन्हें मार्केट की सही तरह से जानकारी नही होती है। जैसे अभी मैं जिस शेयर के बारे में बात करूंगा उसे लोग खरीदने लगेंगे लेकिन खुदकी एनालिसिस नही करेंगे यही कारण है की लोग पैसा गवांते है।
Kotak Mahindra Bank Share News: तो दोस्तों आज मैं कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में बात करने वाला हूं। आपको पता होना चाहिए कि इसका शेयर 2003 में ₹7 पे ट्रेड कर रहा था जोकि आज के समय 11 तक ₹1846 पे ट्रेड हो रहा है। अब हिसाब से देखा जाए तो अगर आप 2003 में 1 लाख रूपए निवेश करते तो अभी के समय में उसकी वैल्यू 2.5 करोड़ रुपए होती।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के 52 सप्ताह उच्चस्तर की बात करे तो ₹1997 तक जा चूका है और वही न्यूनतम स्तर की बात करे तो 1630 रूपये तक गई है। हालांकि बैंकिंग के शेयर की अनालिसिस अलग तरह से की जाती है इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर लीजिए।
आपको बता दूं की जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में कोटक महिंद्रा बैंक के सबसे ज्यादा कस्टमर है। जब नोटबंदी हुई थी तभी के समय में कोटक 811 अकाउंट नया लॉन्च हुआ था और अब कोटक के देखा देखी सारी बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाने लगी।
ये भी पढ़े –
- इस कमाल के शेयर ने 1 लाख को 15 लाख बना दिया
- इस ₹1 से कम कीमत वाले शेयर ने 1 लाख को 2 करोड़ बना दिया
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
- 2021 में आया था IPO अब एक्स्पर्ट के अनुसार ₹100 पे जाएगा शेयर