नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसका शेयर आज अपने 52 सप्ताह के हाई प्राइस पे पहुंच गया है। इस शेयर में पिछले दस करोबारी दिनों से शेयर में तेजी आ रही थी। इस शेयर में तेजी आने की वजह एक बड़ी डील को बताया जा रहा है।
Raymond Share News: आज गुरुवार को Raymond Ltd के शेयर में 9% तक की तेजी आई है। इस शेयर में 13 अप्रैल के बाद ही तेजी दिखाई दे रही थी। आज भी लगता है कि शेयर हरे निशान में बंद होगा। अगर ऐसा हुआ तो 10वां कारोबारी दिन होगा जब यह शेयर लागतार तेजी में रहेगी। मैं आपको बता दूं की शेयर आज 52 सप्ताह के ऑल टाइम हाई ₹1756 तक गई है।
वजह क्या है – रेमंड लिमिटेड के शेयर में तेजी की वजह इकोनॉमिक्स टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ एक बड़ी डील होने वाली है। खबर के मुताबिक गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड अपने कंज्यूमर केयर बिजनेस के लिए रेमंड के साथ डील के लिए बात कर रही है। जिसके तहत पॉपुलर ब्रांड जैसे की पार्क एवेन्यू और कामसूत्र कंडोम शामिल है।
Raymond लिमिटेड के शेयर में पिछले एक महीने में 30.52% की तेजी आई है और इस बीच शेयर का उच्चस्तर ₹1630 है और न्यूनतम स्तर ₹1101 है। वहीं पे कंपनी ने पिछले एक साल में लगभग पैसा दोगुना कर दिया है। पिछले 52 सप्ताह में शेयर ने 86.69% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का उच्चस्तर ₹1644 है और न्यूनतम स्तर ₹737 थी। अभी के समय ₹1687.35 पे ट्रेड कर रहे है।
ये भी पढ़े –
- इस शेयर ने 10 दिन के अंदर पैसा किया डबल, शेयर बना रॉकेट
- इस कंपनी के मुनाफे में आई कमी, फिर भी ₹150 डिविडेंड देने का किया एलान
- इस फाइनेंस कंपनी में बढ़ा 30% का मुनाफा और देगी ₹30 का डिविडेंड
- Tata की यह स्मॉल कैप कंपनी देगी 250% का डिविडेंड, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।