नमस्कार दोस्तों अभी के समय में सारी कंपनियां मार्च तिमाही के परिणाम घोषित कर रही है। इसी बीच कल मार्केट बंद होने के बाद सरकारी प्रॉफिट मेकिंग कंपनी ने Q4 का रिजल्ट जारी कर दिया है और इसके साथ ही शेयरहोल्डर को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, तो चलिए शेयर के बारे में जानते है।
LIC Q4 Results: दोस्तों आज मैं आपको इंडिया को इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के बारे में बताने वाला हूं। एलआईसी ने कल यानि की बुधवार को मार्च तिमाही जारी कर दिया है। जिसके अनुसार इस तिमाही में कम्पनी का प्रॉफिट 466% से बढ़ा है और इसके साथ ही डिविडेंड देने का ऐलान की है।
आपको बता दू की एलआईसी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 466% से बढ़कर ₹13,428 करोड़ तक पहुंच गई है और वही पे एक साल पहले ₹2372 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। बात करे रेवेन्यू की तो नेट प्रिमियम रेवेन्यू में 8% की गिरावट के साथ ₹1.31 लाख करोड़ की हुई है। जोकि एक साल पहले के मार्च तिमाही में ₹1.43 लाख करोड़ हुई है।
वहीं पे पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एलआईसी का नेट प्रॉफिट ₹40,431 करोड़ से घटकर ₹36,397 करोड़ पे आ पहुंची है। प्रॉफिट में कमी आने के कारण प्राइवेट प्लेयर हो सकते है। आज के समय में लोग ऑनलाइन इंश्योरेंस लेना प्रेफर कर रहे है, जोकि कहीं न कहीं एलआईसी ऑनलाइन में पीछे रह गया है।
मार्च तिमाही के साथ ही एलआईसी ने प्रत्येक शेयर पे ₹3 का डिविडेंड देने की घोषणा की है। स्टॉक फाइलिंग के अनुसार 31 जुलाई 2023 तक डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। अगर आप शेयरहोल्डर है तो शायद आपको याद होगा की इससे पहले कंपनी ने 25 अगस्त 2022 को ₹1.50 का डिविडेंड देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़े –
- यह मल्टीबैगर स्मॉल कैप शेयर देने जा रहा है ₹100 का डिविडेंड
- इस कंपनी ने निवेशक को किया मालामाल देगी 650% का डिविडेंड
- ये 4 कंपनियां शेयरहोल्डर्स को देने वाले है बंपर डिविडेंड
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 25 लाख रुपया
आज यानि की गुरुवार को एलआईसी 2.63% की बढ़त के साथ ₹609.50 पे ट्रेड कर रही है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹615.50 और लो प्राइस ₹604 है। शेयर ने बीते एक महीने में 7.61% का रिटर्न दिया है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 27.60% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹841.45 और लो प्राइस ₹530.05 है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।