
अगर आप भी किसी नए बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे है तो आपकी तलाश खत्म हुई। आज मैं जिस बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाला हूं, उसका डिमांड इंडिया या पूरे विश्व में बहुत तेजी से बढ़ा है और बढ़ता जा रहा है। इसमें ज्यादा कंपटीशन भी नही है और कंपटीशन को हराने के लिए अलग तरह का advertisment कर सकते है। नए जमाने में ऑनलाइन advertisment का सहारा लेकर बहुत ज्यादा सेल कर सकते है।
इस बिजनेस में आपका प्रोडक्ट अच्छा होने के साथ लोगों का शौक जानना ज़रूरी होता है। क्योंकि लोग जिस तरह के प्रोडक्ट की मांग करेंगे अगर आप उनकी ज़रूरत पुरी करते है तो बहुत पैसा कमाने वाले है। तो चलिए अब बिजनेस आइडिया के बारे में जानते है।
मोबाइल कवर बनाने का बिजनेस
अगर आज इंडिया में मोबाइल फोन रखने वाली की संख्या की ओर ध्यान दे तो आपके प्रोडक्ट के लिए कस्टमर खोजने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी। इस मोबाइल कवर का बिजनेसबहुत ही कम लागत के साथ शुरु किया जा सकता है। आपने भी मोबाइल खरीदते वक्त कवर लिया होगा। तो अब आप समझ पा रहे होंगे कि इसमें कस्टमर बहुत ज्यादा है।
लोगो मोबाईल कवर में भी अलग अलग वैरायटी की मांग करते है। अब आप लोग के फीडबैक के अनुसार भविष्य वाले कवर बना सकते है। जैसे बहुत सारे लोग Marvel के फिल्म्स के फैंस होते है और कवर में ironman, स्पाइडरमैन और सारे एवेंजर्स के फ़ोटो की मांग करते है। तो इसका फायदा उठा सकते है।
मार्केटिंग करे
आज के समय के मार्केटिंग के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले सकते है। इसमें आपको एक्जैक्ट चीज़ में इंटरेस्ट रखने वाले के पास ही आपका विज्ञापन दिखाया जाता है। जिससे की प्रोडक्ट की सेल ज्यादा आती है। जैसे फेसबुक एड्स और गुगल एड्स में एड्स टारगेटिंग किया जाता है। लोगों को आपके मोबाइल कवर का फ़ोटो एड्स में इतना अच्छा लगना चाहिए की वो देखते ही क्लिक कर दे।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: कम लागत के साथ ऐसा बिजनेस शुरु करे जिनका बहुत डिमांड है
- Business idea: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, बिजनेस करके लाखों कमाएं
- Business idea: ₹30,000 से शुरु कीजिए बिजनेस, बिना रिस्क लिए हुए 1 लाख की कमाई होगी
- Business idea: कम लागत के साथ, नए साल में शुरु करने के लिए जबरदस्त बिजनेस आइडिया
अगर आप नए नए बिजनेस आइडिया की तलाश में रहते है तो आप हमारा ब्लॉग stockhub.in को फॉलो कर सकते है। इस ब्लॉग पे हर दिन एक बिजनेस आइडिया दिया जाता है। अगर आपका कोई दोस्त है जो बिजनेस करना चाहता है तो उसके साथ भी शेयर करें।