
एक कहावत है कि सफलता मेहनत करने से मिलती है और ये बात बिल्कुल सही है। जो लोग मेहनत करते है उनको ही सफलता मिलती है। लेकिन मैं आपसे कहूं की अगर आप अपने मेहनत के पैसे से और पैसा बना सकते है, तो कैसा रहेगा। ऐसा नहीं है की जिनके पास ज्यादा पैसा है। सिर्फ वही इस बिजनेस से पैसा बना सकते है, इस बिजनेस से आधिकतम आदमी पैसा बना सकता है।
चीज़े को रेंट पे देना
आजतक आपने सिर्फ रूम या फ्लैट को रेंट पे देना सुना होगा। लेकिन आपसे कहूं की आपके पास जितनी चीज़ें है उनमें से अधिकतम को रेंट पे देकर पैसा कमा सकते है तो आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ऐसा होता है।
आज के जमाने में हर किसी के पास मोटरसाइकिल होती है। इसे आप रेंट पे देकर पैसे कमा सकते है। या फिर अगर आपके पास फोर व्हीलर गाड़ी है तो आप रेंट देकर और भी ज्यादा पैसों कमा सकते है। अधिकतम जहां पे टूरिस्ट वाले आते हैं वहां पे ऐसे बिजनेस का बहुत ज्यादा क्रेज है।
जैसे अगर आप शिमला घूमने जाते है और आपको बाइक चाहिए तो 2-3 दिन के लिए बाइक खरीदेंगे तो नहीं तो ऐसे में नया बिजनेस आइडिया उभर कर आता है। अगर आप शिमला या फिर कहीं घूमने वाले जगह पे गए होंगे तो आपने इसे नोटिस किया होगा।
तो जिस एजेंसी में गाड़ी को रेंट दिया जाता है और वो घूमने वाले को गाड़ी रेंट पे देते है। उनके पास जाकर खुद की गाड़ी दे सकते है। अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप इस तरह की खुद की एजेंसी खोल सकते है और अगर आपने एजेंसी खोली तो आप ₹50,000 तक ही नही बल्कि लाखों कमाएंगे।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: ₹30,000 से शुरु कीजिए बिजनेस, बिना रिस्क लिए हुए 1 लाख की कमाई होगी
- Business idea: कम लागत के साथ, नए साल में शुरु करने के लिए जबरदस्त बिजनेस आइडिया
- Business idea: कम लागत के साथ ऐसा बिजनेस शुरु करे जिनका बहुत डिमांड है
- Business idea: बिना चेहरा दिखाए YouTube पे वीडियो बनाकर, लाखों कमाएं
अगर आपको इसी तरह के बिजनेस आइडिया रोज पढ़ना है तो आप stockhub.in को Google न्यूज पे फॉलो कर सकते है और व्हाट्सएप ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकते है ताकि सबसे पहले बिजनेस आइडिया आपके पास पहुंच जाए।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।