
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का क्रेज विदेशों में काफी ज्यादा है। तो इंडिया में आपके जैसे लोगों के लिए बिजनेस का द्वार है। इसमें कम कंपटीशन का सामना करके काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। पहले प्रोडक्ट बेचने के लिए मार्केट या व्होलसेल से ख़रीदना होता था लेकिन डिजिटल जमाने में सारी चीज़े बदल गई है। अब प्रोडक्ट को बिना खरीदें हुए भी बेच सकते है और इसे ही ड्रॉपशिपिंग कहा जाता है।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ऑनर को प्रोडक्ट खरीदकर, उसे स्टोर के रखकर बेचना नही होता है। इसमें आप प्रोडक्ट को बिना खरीदे हुए बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है। जब कोई कस्टमर ईकॉमर्स स्टोर पे कोई प्रोडक्ट आर्डर करता है तब इसकी जानकारी ड्रॉपशिपिंग करने वाले को मिलती है। इसके बाद वो प्रोडक्ट सप्लायर के पास भेजता है और सप्लायर पैकिंग करके डिलीवर कर देता है।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए अच्छे कॉलेज से पढ़ना जरुरी नहीं है। बस आपको डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान होना चाहिए। अगर आपको डीजीटल मार्केटिंग नही आती है तो इसे सीख सकते है। इस बिजनेस को शुरु करना और चलाना बहुत ही सरल होता है।
वैसे भी इंडिया में अधिकतम लोग कम लागत के साथ बिजनेस करना चाहते है तो उनके लिए ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस बहुत ही अच्छा रहेगा। लोग बिजनेस में फेल होने के कारण नही करते है। उससे भी ज्यादा फैमिली की टैंशन और आस पास वाले तो और ज्यादा कमेंट करते है। लेकिन इस ऑनलाइन बिजनेस में बहुत फ़ायदा है। आप किसी को बताएं ही नही कि आप बिजनेस कर रहे है। अगर फेल भी हुए तो काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
इससे पैसा कमाना बहुत आसान हैं, अगर प्रोडक्ट सप्लायर के प्रोडक्ट का दाम ₹1000 तो आप उसे ₹1100-1200 के बीच में ऑनलाइन स्टोर पे लिस्ट कर सकते है और उपरवार आपका फायदा होता है।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: ₹50,000 लगाकर शुरु करे ये बिजनेस, महीने में होगी 10 लाख तक की कमाई
- Business idea: इस धाशू बिजनेस से हर महीने होगी अच्छी खासी कमाई
- Business idea: लोगों के दिल से जुड़े हुए जबरदस्त बिजनेस आइडिया
- Business idea: सिर्फ 2 घंटे काम करके महीने का ₹50,000 की कमाई करें
ऐसे ही बिजनेस आइडिया रोज जानने के लिए गुगल न्यूज़ पे फ़ॉलो कर सकते है या फिर व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है। अगर आपका दोस्त भी बिज़नेस में रुचि रखता है तो उसके साथ भी शेयर करें।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।