
अगर आप बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो बिलकुल सही जगह पे आए है। मैं आपको एक ऐसे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया दूंग, जिसका एग्जांपल मैं खुद हूं। इस बिजनेस में कमाई की कोई सीमा नहीं है। कुछ लोग हजारों कमा रहे है तो कुछ लाखों तो कुछ करोड़ों। लेकिन हर बिज़नेस की तरह मेहनत इसमें भी है। कोई भी रातों रात अमीर नही बनता है, उसके पीछे ना जाने कितने दिनों की रातों की मेहनत होती है।
हमारा मकसद सिर्फ बिजनेस शुरू करना नही होना चाहिए क्योंकि इंडिया में हर साल 100 में से 90 बिजनेस बंद हो जाते है। तो हमें बाकी बचे हुए 10 बिजनेस में आना होगा।
ब्लॉगिंग करना है
आपने शायद ये वर्ड सुना होगा, अगर नही सुना तो आपको बता देता हूं। जैसे अभी आप मेरे पोस्ट को पढ़ रहे। ये मेरा ब्लॉग है। इसी तरह आप खुद का ब्लॉग बनाएं और पोस्ट लिखेंगे। अगर आपको लिखना पसंद है तो इसमें आपको बहुत मज़ा आने वाला है। शुरू में अकेले काम कर सकते है, फिर जब बिजनेस को फैलाना हो तो लोगो को हायर कर सकते हैं।
इसमें आपको रोज का 3-5 घंटा देना होगा। अगर आप इतना समय दे देते है तो 3-4 महीने के अंदर ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे। शुरुआत में कम पैसे आएंगे लेकिन धीरे धीरे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें – Manufacturing Business Ideas
ब्लॉगिंग कैसे सीखें
मैंने ब्लॉगिंग खुद से इधर उधर सर्च करके और खुद से एक्सपेरिमेंट करके सीखा है। लेकिन आज के जमाने में आपके पास ऑनलाइन सारे रिसोर्सेस है। इसे बिलकुल फ्री में सीख सकते है। कुछ यूट्यूबर के नाम बता देता हूं, जिनसे ब्लॉगिंग सीखने में मदद मिलेगी।
- Amit Tiwari
- Satish K Video
- Pavan Agrawal
कुछ वेबसाइट भी है, जिनसे ब्लॉगिंग को सीखना बहुत ही आसान हो जाता है।
- shoutmeloud.com
- Neilpatel.com
- Backlinko.com
- WPBeginner.com
इन सभी माध्यमों से फ्री में ब्लॉगिंग सीखना काफी आसान हो जाता है। इसके आलावा बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स भी होते है लेकिन मैं उसको लेने की राय नही दूंगा। क्योंकि फ्री में भी सारी जानकारी मिलती है, बस आपको खोजना आना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Business idea: बिना पैसे लगाएं, महीने का 1 लाख रूपए कमाएं
पैसा कैसे कमाएं
जब आपके ब्लॉग पे दिन का 50-60 विजिटर आने लगे। तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है। जब अप्रूवल मिल जाएगा, उसके बाद आपके ब्लॉग पे ads आना शुरू हो जाएंगे। Adsense CPC (Cost per Click) मॉडल पे काम करता है। जब कोई विजिटर एड्स पे क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
Noter – खुद से ads पे क्लिक करने की गलती ना करे, इसकी वजह से आपका Google Adsense अकाउंट डिसेबल भी हो सकता है।
अन्य बिजनेस आइडिया पढ़े –
- Online Business Ideas
- अमेरिकन बिज़नेस आइडियाज
- Business idea: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, बिजनेस करके लाखों कमाएं
- Business idea: ₹30,000 से शुरु कीजिए बिजनेस, बिना रिस्क लिए हुए 1 लाख की कमाई होगी