
आज के समय इंडिया में ही नही पूरे दुनिया में ऑनलाइन डेटिंग बिजनेस का मार्केट शेयर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप इसका फायदा उठाकर अपना बड़ा बिजनेस शुरु कर सकते है। अभी के समय के Tinder जैसी वेबसाइट है जो ऑनलाइन डेटिंग का बिजनेस करती है। लेकिन मैं आपको ऑनलाइन डेटिंग बिजनेस का आइडिया नही बल्कि डेटिंग consultant का आइडिया दूंगा।
Dating Consultant का बिजनेस
डेटिंग का नाम सुनकर आपको भी अच्छा लगा होगा। अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विस में दम है तो ऐसा बिज़नेस बहुत तेजी से फैलता है। क्योंकि इसमें आपको विज्ञापन में ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। लोगो के word of mouth के जरिए, प्रचार हो जाएगा।
अब मैं आपको टिंडर जैसी वेबसाइट बनाने के आइडिया नही दूंगा क्योंकि वैसे बिजनेस में बहुत ज्यादा कंपटीशन है। जिसेपे ध्यान देना व्यर्थ जाएगा। आज में आपको Dating Consultant बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं।
इस बिजनेस को करने के लिए आपका पढ़ा होना थोड़ा जरूरी पड़ता हैं। इसमें कम्युनिकेशन का ही सारा खेल है। अगर आपसे नही होता है जो की सही बात है। इसके लिए आप रिलेशनशिप consultant को रख सकते है।
इस बिजनेस में सबसे बड़ी चीज होती है समय। आप लोगों से समय के अनुसार पैसे चार्ज करते है। जैसे की एक घंटे के लिए 2 हजार रुपए।
इसके लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी, जिसे बनाना बहुत ही आसान है या फिर आप किसी डेवलपर से बनवा सकते है। उसके बाद उस website पे आपके डेटिंग कंसल्टेंट के बारे में सारी जानकारी होना चाहिए। तभी लोग वहां से आपके पास आ पाएंगे।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।
लोगों से zoom meeting पे या Google meet पे मीटिंग के जरिए अपनी डेटिंग कंसल्टेंट की सर्विस दे सकते है। अगर कोई ऑफलाइन भी consultant करवाना चाहे तो इसके लिए आपको एक ऑफिस भी तैयार रखना चाहिए।
तो फिर इस तरह से Dating Consultant का बिजनेस करके आसानी से महीने के लाखो कमाया जा सकता है। अगर इससे जुड़े आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे, मैं जरुर रिप्लाई दूंगा।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business Idea : सिर्फ एक बार पैसा लगाकर महीने का अंधाधुन कमाई करे
- Business idea: बिना पूंजी के शुरू करे बिजनेस और आसानी से महीने का लाखों कमाएं
- Business idea: इस बिजनेस से पढ़ाई के साथ साथ रोजाना ₹500 कमाएं
- Business idea: 2023 में ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस घर में शुरु करके महीने का ₹50,000 से 1 लाख रूपए कमाएं