
अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो आप सही जगह पे आए है। अगर आपके पास गांव में अच्छी खासी जमीन है तो आप लम्बे समय के काफी ज्यादा पैसा कमाने वाले है। इस बिजनेस में शुरुआत से पैसा नही कमा सकते है लेकिन आपके बेटे और बेटी के लिए काफ़ी धन होगा। तो चलिए बिजनेस के बारे में जानते है।
आज के समय बढ़ती महंगाई में लगभग गांव के सभी लोग शहर आना चाहते है और बहुत सारे लोग शहर आ भी जानते है। अगर उनका गांव में कोई ना हो तो जब वे आते है तो जमीन के लिए लड़ाई होती है। तो अगर आप भी शहर पैसा कमाने जाते है तो आपके लिए जमीन बचाने का उपाय भी है और आगे चलकर यही तरीका आपका बिजनेस बन जाएगा।
पेड़ लगाने का बिजनेस
आपने भी बहुत लोगों को देखा होगा कि अगर वो गांव में नही रहते है तो जमीन या तो बटिया पे दे देते है या फिर अपने जमीन में वृक्ष लगाकर चले जाते है। जमीन के धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने जमीन पे पेड़ लगा सकते है। ये आपको लम्बे समय में काफ़ी अच्छा रिटर्न देगा।
अच्छी जमीन पे फल देने वाले पेड़ लगाए जिनसे रेगुलर कमाई होती रहेगी। जैसे की आम, लीची और केला लगाए। जिस तरह से लकड़ी की डिमांड बढ़ती जा रही है। उसके अनुसार लकड़ी की कीमत काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। लकड़ी के पेड़ जैसे सागवान और महुबानी के पेड़ लगाए। इनकी डिमांड काफी ज्यादा है।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।
फल फूलों वाले पेड़ो को बचाने के लिए चारो तरफ से घेर सकते है। जिससे कोई बाहरी आदमी अंदर ना आ सके। इस बिज़नेस से पैसा कमाने में समय जरुर लगेगा लेकिन भविष्य में आपके संतान के लिए बहुत कुछ छोड़ जाएंगे।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea : Dating Consultant का बिजनेस करके लाखों रूपए कमाए
- Business Idea : सिर्फ एक बार पैसा लगाकर महीने का अंधाधुन कमाई करे
- Business idea: बिना पूंजी के शुरू करे बिजनेस और आसानी से महीने का लाखों कमाएं
- Business idea: इस बिजनेस से पढ़ाई के साथ साथ रोजाना ₹500 कमाएं