
आज के समय में बिजनेस में ग्रो होने के लिए सिर्फ ऑफलाइन करना सही नहीं है। जितनी रफ्तार ऑनलाइन बिजनेस में है , उतनी रफ्तार किसी भी प्रकार के बिज़नेस में नही है। इसीलिए आज मैं आपसे एक ऐसे ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताउगा, जिसे शुरु करने में ना मात्र की लागत लगने वाली है, और मोटी कमाई होने वाली है।
आप गांव से हो या फिर शहर से कोई फर्क नही पड़ता है। अभी के समय में तो गांव के भी बहुत सारे लड़के ऑनलाइन बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। इसीलिए कहा जाता है कि समय के साथ बदलना चाहिए। आज मुकेश अंबानी को भी देखेंगे तो उन्होंने तेल के बिजनेस से टेलीकॉम और डाटा के बिजनेस में आ गए। इसलिए जिंदगी में सफल होने के लिए बदलाव जरूरी है।
YouTube Thumbnail बनाने का बिजनेस
अगर आप सिर्फ इतना पढ़ के चले गए इसका मतलब आप इसको हल्के में ले रहे है। लेकिन मेरे ऐसे बहुत सारे दोस्त है जो सिर्फ़ YouTuber को थंबनेल बनाकर देते है, और बहुत अच्छी कमाई करते है।
इस ऑनलाइन बदलते जमाने के साथ खुद को बदलना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने घर में अपने काम यानी की Thumbnail बनाने के बिजनेस के बारे में बताएंगे तो उनको समझ नही आएगा क्योंकि वो पुराने ख्यालात के है। उनको इसके बारे में कुछ पता नही होता है। लेकिन आपको अपने काम से जवाब देना चाहिए।
YouTube Thumbnail बनाने के लिए मोबाइल में Pixel Lab जैसे ऐप इस्तेमाल कर सकते है। इस पोस्ट में जो इमेज है वो भी इसी ऐप से बनाई गई है। या फिर आप Canva का इस्तेमाल कर सकते है। इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन है।
थंबनेल बनाना सीखना बहुत ही आसान है, इसे आप YouTube पे ही 1 सप्ताह में पुरी तरह से सीख सकते है। जब आपके पास क्लाइंट आ जाए उसके बाद अलग अलग सॉफ्टवेयर को सीखे। अगर आप जिंदगी भर एक ही जैसे थमनैल बनाने लगेंगे तो आपका कोई डिमांड नही रहेगा। इस बिजनेस में आप कितना नयापन दिखाते है वो बहुत ज्यादा मायने रखता है।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।
इससे पैसा कमाने का तरीका बिल्कुल आसान है, आप हर एक थंबनेल के पैसे चार्ज कर सकते है। शुरुआत में ₹ 50-100 तक ले। फिर धीरे धीरे बढ़ाए। सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में ना रहकर स्किल पे ज्यादा ध्यान दीजिएगा।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea : नौकरी के साथ शुरु करे ये बिजनेस, होने लगेगी दोगुना कमाई
- Business idea : अगर गांव में है आपके पास जमीन तो शुरु करे ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई
- Business idea : Dating Consultant का बिजनेस करके लाखों रूपए कमाए
- Business Idea : सिर्फ एक बार पैसा लगाकर महीने का अंधाधुन कमाई करे