
आज के नए समय के हर व्यक्ति बिजनेस करना चाहता है लेकिन सभी लोगो को लगता है कि बिजनेस करना बहुत मुश्किल है और यही सोचकर कभी भी बिजनेस शुरु नही कर पाते है। लेकिन आज मैं आप सब के सामने ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं जिन्हें करना बहुत मुश्किल काम नहीं है।
अगर आप बिजनेस से रातों रात अमीर होने के बारे में सोचते है तो आपके लिए बिजनेस नही है। अगर मैं आपको कहूं कि नौकरी करने से ज्यादा मुश्किल काम बिजनेस करना है तो आपका शायद विश्वास नही हो लेकिन जब आप शुरु करेगें तब पता चलेगा।
फूड मेकिंग का बिजनेस
फूड मेकिंग देखकर भाग मत जाना क्योंकि कोई भी धंधा छोटा नही होता है। आज के समाय में लोग चाय बेचकर मिलिनेयर बन रहे है।
सिर्फ़ इंडिया में ही नही पुरी दुनिया में सबसे तेजी से फैलने वाले बिजनेस की बात कि जाए तो फूड मेकिंग का बिजनेस ही आएगा। आप भी जब बाजार में जाते होंगे तो बहुत सारे फूड की दुकान देखते होंगे और सभी दुकान में भीड़ लगी होती है। मतलब की एक बात तो है की इस बिजनेस में कस्टमर सभी लोग है।
आप अपने फूड की सर्विस कैसे देते है, ये बहुत ज्यादा मायने रखता है। ऐसे बिजनेस में आपका विज्ञापन लोगो खुद ही करते है। जैसे की अगर की आपकी दुकान से समोसे खाया और अच्छा लगा तो अगले बार से वो आपके पास अपने दोस्तो के साथ भी आएगा। अगर उसके दोस्तों को भी समोसा अच्छा लगा तो अपने जानने वालों के साथ आएगा।
इसको करने के लिए अगर आपके पास बाजार में जमीन है तो वहां पे शुरु कर सकते है या फिर रेंट पे लेकर शुरु कर सकते है। इंडिया में फास्ट फूड का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल रहा है इसीलिए शुरुआत इसी से करे। फास्ट फूड को बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नही लगती है। अगर आपको बनाने नही आता है तो किसी को रख सकते है।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।
तो इस तरह से फूड मेकिंग का बिजनेस करके आसानी से महीने का अंधाधुन कमाई किया जा सकता जा सकता है एक और बात कभी भी अपने प्रोडक्ट से समझौता ना करे क्योंकि ऐसे बिजनेस में अगर कोई कस्टमर एक दिन चाउमिन खराब खा लेता है तो भविष्य में वो कभी भी आपके दुकान पे आने वाला नही है।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea : ऑनलाइन सिर्फ 2 घंटे काम करके, महीने में मोटी कमाई करें
- Business idea : नौकरी के साथ शुरु करे ये बिजनेस, होने लगेगी दोगुना कमाई
- Business idea : अगर गांव में है आपके पास जमीन तो शुरु करे ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई
- Business idea : Dating Consultant का बिजनेस करके लाखों रूपए कमाए