
नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगो के साथ एक ऐसे मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया के बारे में बात करने वाला हूं, जिन्हें आसानी से किया जा सकता है और कमाई की बात की जाए तो अच्छी खासी कमाई होगी।
अगर आपको बिजनेस के बारे में अच्छे से नही पता है तो आप अगरबत्ती का बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस में ज्यादा लफड़ा नही होने वाला है। इसे करना काफ़ी आसान होता है और इस कोई भी व्यक्ति कहीं पे भी आसानी से कर सकता है।
किसी भी बिजनेस में अपना नाम बनाने के लिए बिजनेस के बारे में अच्छी तरह की जानकारी होना चाहिए और मार्केट में इसकी डिमांड क्या है और भविष्य में कैसी होने वाली है। इन सभी बातों पे ध्यान दे चाहिए।
अगरबत्ती के बिजनेस की डिमांड कभी भी कम नही होने वाली है। इसका प्रयोग सभी लोग करत है। एक और बात पर्व के समाय में तो इसको डिमांड आसमां को छूती है। इसका मतलब साफ है कि पर्व के समाय आपको मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाना चाहिए।
शुरुआत में अगरबत्ती को बेचने में दिक्कत आने वाली है। लेकिन इससे आपको डरना नहीं है। शुरू में अपने आस पास के दुकानदारों से संपर्क करे और उनको थोड़ा कम कीमत पे प्रोडक्ट को दे। एक और बात शुरुआत में या फिर कोशिश ये करे कि आपके अगरबत्ती की कीमत बाकि की तुलना में थोड़ा कम होना चाहिए।
अंत में मैं आपको बता दू कि अगर आपके अगरबत्ती को खुशबू अच्छी होगी तो आप बहुत पैसा कमाने वाले है। शुरुआत में लेडीज के साथ अगरबत्ती को शेयर करे। क्योंकि अगर उनको अच्छी लगी तो आपका मार्केट बन जाएगा
ऐसे ही बिजनेस आइडिया रोज जानने के लिए हमें गुगल न्यूज़ पे फ़ॉलो कर सकते हैं और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वॉइन हो सकते है।
Follow on Google News | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
आपको इस ब्लॉग पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है तो एक बात हमेशा ध्यान रखे कि नौकरी से ज्यादा मेहनत बिजनेस में लगता है।
आपको stockhub.in पे रोजाना एक बिजनेस आइडिया मिलेगा। जोकि बिलकुल नए होगें और मजेदार होगें। मेरा काम है सिर्फ आपको बिजनेस आइडिया के बारे में बताना लेकिन आपका भविष्य सिर्फ बिज़नेस आइडियाज को पढ़ने से नही बनेगा। जबतक आप कोई काम शुरू नही करते है तब तक आपको बिज़नेस के बारे में समझ नही आयेगा।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea : नौकरी नही है करना, तो शुरु कीजिए सालों भर चलने वाला बिजनेस
- Business idea : इस बिजनेस से लोग घर बैठे बैठे करोड़पति बन रहे है
- Business idea : शुरु कीजिए भारत में सबसे तेजी से फैलने वाला बिजनेस, महीने की होगी मोटी कमाई
- Business idea : ऑनलाइन सिर्फ 2 घंटे काम करके, महीने में मोटी कमाई करें