
Business idea: जैसे जैसे हमारा देश डिजीटल हो रहा है, वैसे ही हमारे यहां ऑनलाइन बिजनेस की बढ़ोतरी हो रही है। अभी के समय में जो ऑनलाइन बिजनेस करना समझ गया, उसके बिजनेस करने में ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। इस बढ़ते कंपटीशन में मैं आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लाया हूं। जिन्हें आप आसानी से करके अंधाधुन पैसा कमा सकते है।
Freelancing: सबसे ज्यादा फ्रीलांसिंग का काम अमेरिका में होता है, इंडिया में भी लोगो को फ्रीलांसिंग में ज्यादा रुचि दिखी है। दिखे भी क्यो ना, इस बिजनेस में सब कुछ आपके उपर है। आपको जितना काम करना होगा करे, जब मन करे तब करे। कोई आपका बॉस नही होगा। बिजनेस करने का यही तो फायदा है।
ये भी पढ़ें – Business idea: बिना पैसे लगाएं, महीने का 1 लाख रूपए कमाएं
इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होना अनिवार्य है। तभी अपने स्किल को मोनेटाइज कर पाएंगे। स्किल जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, कोई भी ऐसी स्किल होगी तो आप अंधाधुन पैसा कमाने वाले है।
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास क्लाइंट का होना ज़रूरी है। इसके लिए ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट का सहारा ले सकते है। इंडिया से ज्यादा पाकिस्तान के लोग फ्रीलांसिंग का फायदा उठाते है और हमसे से ज्यादा कमाते है। अब आपको वेबसाइट का नाम बताता हूं, जहां पे काम करके पैसे कमा सकते है।
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
इनमें से किन्हीं वेबसाइट पे रजिस्टर करके क्लाइंट खोजकर, उनका काम कर सकते है। शुरुआत में क्लाइंट लाने में बहुत दिक्कत होने वाली है। लेकिन इससे आपको बिलकुल भी नहीं डरना है। क्योंकि अगर आपका काम अच्छा होगा तो एक क्लाइंट ही दूसरे क्लाइंट को आपका प्रोफाइल भेजेगा।
पैसा कितना कमाएंगे – इससे शुरुआत में पैसे कमाने में दिक्कत आएंगी लेकिन जब आपका एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे वैसे आपका इनकम भी बढ़ेगा। शुरू में कम पैसे चार्ज करके क्लाइंट ला सकते है। बाद में चार्ज को बढ़ा सकते है।
ये भी पढ़ें – Business idea: ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके , लाखों रूपए कमाएं