Business idea : ₹50,000 में बिजनेस शुरु करके, महीने में लाखों से ज्यादा कमाई करे

Business idea 31
₹50,000 में बिजनेस शुरु करके, महीने में लाखों से ज्यादा कमाई करे

नमस्कार दोस्तो आज मैं आपलोगो के साथ एक और नया बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं। जिसे आप ₹50,000 लगाकर आसानी से शुरु कर सकते है। शुरु में मेहनत तो करनी पड़ेगी। वैसे भी अगर मेहनत नही करना होता तो आप यहां पे आते भी नही।

अगर आप बेरोजगार है या फिर कोई जॉब भी कर रहे है तब भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। एक बात ध्यान रखना होगा कि आप जितना मेहनत जॉब में करते है उससे ज्यादा मेहनत बिजनेस में करना होगा।

टिफिन सर्विस का बिजनेस

आज के भागदौड़ जिंदगी में किसी के पास भी समय खाली नही होता है। जिसको जॉब पे जाना है उसके पास भी टाइम नही है और अगर उनका बच्चा पढ़ने जा रहा है तो खुद का खाना बना नही सकते तो बच्चों के लिए क्या बनाएं।

अब आपको इसी गैप को भरना है, और बिजनेस में सफल होने का सीधा नियम है की आप लोगों की कितनी बड़ी समस्या को कैसे सॉल्व कर रहे है। जैसे Zomato ने रेस्टुरेंट और कस्टमर के बीच की दूरी मिटा दी।

अब आपको अपने आस पास में ऐसे लोगो की तलाश करनी है, जिन्हें सच में टिफिन सुविधा चाहिए। ऐसा बिजनेस गांव में नही चलेगा इसके लिए आपको शहर में आना होगा। जो लोग जॉब करते है वो ही टिफिन सर्विस लेते है। तो आप अपनी पहचान बढ़ाना शुरु कीजिए।

जितने ज्यादा लोग आपके जानने वाले होंगे उतने ही कस्टमर आपके पास आने वाले है। इसी लिए कहा भीं जाता है कि

Your Network is your Networth

तो इस तरह से टिफिन का बिजनेस शुरु करके महीने का लाखों से ज्यादा कमा सकते है। टिफिन का बिजनेस हो या फिर कैसा भी बिजनेस आपकी सक्सेस आपके मेहनत पे निर्भर करती है।

Leave a Comment