
सबसे पहले नया साल आने वाला है, इसके लिए बधाई। अगर अभी तक आप बिजनेस करने की सोच रहे है तो मैं आपके लिए नए साल शुरु करने के लिए जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं। इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत के साथ शुरु किया जा सकता है और अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। ये आपके उपर निर्भर करता है की अगला साल भी ऐसे ही बर्बाद करना है या लाइफ में कुछ अच्छा करना है।
Business idea: अगर आप पढ़े लिखे है तो इस बिजनेस से बहुत पैसा कमाने वाले है। इस बिजनेस का नाम है cold e-mail writing सर्विस। अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया तो घबराने की कोई बात नहीं है। आपने ना जाने कितनी बार किसी को ईमेल किया होगा। लेकिन आपको जैसे स्कूल में एप्लीकेशन और लेटर लिखने के लिए सिखाया जाता है वैसे ईमेल लिखने के लिए कोई नही सिखाता है। इसे आपको खुद से ऑनलाइन सीखना पड़ेगा।
आपके Gmail पे बहुत सारे mail आते होगें। अगर किसी कंपनी का mail खोलकर देखते होगें तो देखे होंगे की कितनी अच्छी से लिखी होती है। इसे ही cold e-mail बोलते है। मतलब की ईमेल पढ़कर कस्टमर प्रोडक्ट या सर्विस लेने के लिए तैयार हो जाए।
Cold e-mail लिखने की ज़रूरत जॉब लेने वालों को भी पड़ती है। लोग कैसा e-mail कंपनी के पास भेजते है, ये बहुत मायने रखता है। तो अब आप समझ पा रहें होंगे की आपके लिए कितना बड़ा मार्केट खुला है। बस आपको इस मैदान में कदम रखना है। आज के समय में ऐसी बहुत सारी एजेंसी है जो कोल्ड ईमेल का सर्विस देती है और काफी मोटी कमाई करती है।
अगर आपको इसमें रुचि आ रही है तो रुकिए मत आज से इसमें लग जाइए। क्योंकि इसको सीखने में भी समय लगता है। आपका एक्सपीरियंस इसमें बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसे मार्केटिंग के टर्म में e-mail marketing भी कहा जाता है। E-mail Marketing का ये एक छोटा सा पार्ट है लेकिन कमाई में कमी नही होगी।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: 2023 में मोटी कमाई करने के लिए , शुरु करे ये बिजनेस
- Business idea: बिना पैसे लगाएं, महीने का 1 लाख रूपए कमाएं
- Business idea: सिर्फ लैपटॉप से शुरू काम , होगी अंधाधुन कमाई
- Business idea: सिर्फ मोबाईल से काम करके , महीने का लाखों कमाएं
ऐसे ही हर रोज बिजनेस आइडिया जानने लिए इस ब्लॉग stockhub.in को बुकमार्क में जोड़ सकते है। बिजनेस में सफलता पाने के लिए हमेशा यूनिक रहे। क्योंकि अगर हर कोई एक जैसा काम करेगा तो लोग किसी के पास चले जाएंगे। आपका यूनिकेनेस ही कस्टमर को आपके पास लाएगा।