
Business idea: अगर आपको कैमरा पे बोलना अच्छा नहीं लगता है और वीडियो बनाकर YouTube से बिजनेस बनाना या पैसा कमाना चाहते है तो आप सही जगह पे आए है। आज के समय बहुत सारे यूटुबर को देखते होंगे जो बड़ी मोटी कमाई कर रहें है और अधिकतम लोग उन्हीं को देखकर यूटुबर बनना चाहते है। लेकिन ऐसे लोग 10 वीडियो बनाकर आधे रास्ते में निकल जाते है , क्योंकि उनका रुचि वीडियो बनाने में नही बल्कि पैसे कमाने में था।
अगर आपका रुचि वीडियो बनाने में है, तभी यूट्यूब की तरफ आए। अब आप सोच रहे होंगे की मुझे तो कैमरा से डर लगता है तो घबराने की कोई बात नही है। यूट्यूब पे ऐसे अनेकों चैनल है जो बिना फेस दिखाए वीडियो बनाते है और लाखों करोड़ों में सब्सक्राइबर है। इंडिया में ले तो Make Joke of का नाम तो सुना ही होगा। उसने आजतक अपना चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन अच्छा खासा नाम बनाया है। ऐसे ही Rj Bucket List है जो Anime कंटेंट बनाते है, बिना चेहरा दिखाए लाखों में सब्सक्राइबर है तो आप क्यों नही कर सकते है।
कैसा वीडियो बनाएं
हर एक इंसान को किसी ना किसी क्षेत्र में रुचि होती है। वैसे ही आप खुद को देखे आपकी रुचि किसमे है। जैसे की किसी को कॉमेडी करना पसंद है। किसी को पढ़ाना पसंद है। किसी को explain करना अच्छे से आता है। किसी को गाना गाना अच्छा लगता है ऐसे ही आपके अंदर भी कोई ना कोई टैलेंट जरुर छुपा होगा। बस उसे निखारने की ज़रूरत है।
बिना चेहरा दिखाए वीडियो बनाने के कुछ niche है। जैसे मोटिवेशनल वीडियो , किसी भी चीज को explain करना, या डबिंग करना। ऐसे बहुत सारे आइडिया है, जिन्पे काम करके अच्छे खासे views और subscriber हासिल किया जा सकता है।
पैसे कैसे कमाएं
जब आपके चैनल पे एक साल के अंदर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का watchtime पुरा हो जाए तब गुगल एडसेंस के लिए एप्लाई कर सकते है। फिर अप्रूवल मिलने के बाद आपके एडसेंस अकांउट में पैसे बनाने शुरु हो जाएंगे।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, बिजनेस करके लाखों कमाएं
- Business idea: सिर्फ लैपटॉप से शुरू काम , होगी अंधाधुन कमाई
- Business idea: सिर्फ मोबाईल से काम करके , महीने का लाखों कमाएं
- Business idea: 2023 में मोटी कमाई करने के लिए , शुरु करे ये बिजनेस
तो इस तरह से बिना चेहरा दिखाए YouTube से लाखों रूपए कमा सकते है। ऐसे ही हर रोज नए बिजनेस आइडिया जानने के लिए हमारे ब्लॉग को बुकमार्क में जोड़ सकते है और अगर आपके जान पहचान का कोई YouTuber या यूट्यूब से बिजनेस शुरु करना चाहता है तो इसे उसके साथ जरुर शेयर करे।