
स्कूल में ऐसे बहुत सारे बच्चे होते है जिनका मन पढ़ाई में साफ नहीं लगता है। तो मैं उनके लिए कुछ बिजनेस आइडिया बताने वाला हूं, जिन्हें करके अपने जिंदगी को सवार सकते है। लेकिन इसका मतलब ये नही है की पढ़ाई का कोई मतलब नहीं होता है। हमारे जिंदगी में पढ़ाई का इंपॉर्टेंट रोल होता है। सिर्फ पैसा कमाने से जिंदगी नही चलती है। पढ़ाई से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक बात आपसे कहना चाहूंगा जो बिजनेस करना शुरु ही करते है उससे पहले ढिंढोरा पीट देते है। और जब बिजनेस नही हो पाता है तो आस पास के लोग ताना मारते है तो इसके लिए भी तैयार रहें।
बिजनेस शुरु करने से पहले अपने अंदर के टैलेंट को पहचानें आपको किस चीज में मजा आता है और क्या उस चीज की डिमांड बाजार में है या नही। क्योंकि बिजनेस उतना ज्यादा सफल होगा जितनी बड़ी समस्या को हल करेगें। सबसे अच्छा बिजनेस आपके लिए होगा , जो बाजार को चाहिए और आपको आता है और जब ऐसा कुछ मिल जाता है तो आपके बिजनेस को सफल होने से कोई नही रोक पाएगा।
सबसे पहले आपसे एक बात कहना चाहूंगा की कोई भी धंधा छोटा नहीं होता है। मायने ये रखता है कि us धंधे में आपका स्थान कहा पे है, क्योंकि टाटा को देखिए तो स्टील और लोहा बेच रहा है और bata चप्पल बेच रहा है। इसलिए कोई काम खराब नही होता है।
आज के समय में हमारे देश में फास्ट फूड का ट्रेंड बहुत तेजी से फैल रहा है और इसका आप फायदा उठा सकते है। नए जमाने के लौंडे में फास्ट फूड खाने की लहर दौड़ गई है। अगर आपको चाउमिन, बर्गर, ये सब बनाने आता है तो आप बना सकते है और अगर नही आता है तो सीख कर शुरु कर सकते है या फिर किसी को बनाने वाले को रख सकते है।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, बिजनेस करके लाखों कमाएं
- Business idea: बिना चेहरा दिखाए YouTube पे वीडियो बनाकर, लाखों कमाएं
- Business idea: 2023 में मोटी कमाई करने के लिए , शुरु करे ये बिजनेस
- Business idea: सिर्फ मोबाईल से काम करके , महीने का लाखों कमाएं
अगर पैसे कमाने की बात करे तो इसमें बहुत ज्यादा पैसा है। मैंने पहले कहा था कोई क्या बेच रहें हो इससे फर्क नहीं पड़ता है। अगर आपका फास्ट फूड आपके इलाका में सबसे ज्यादा फेमस है तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि आपकी कमाई कितनी होने वाली है। धीरे धीरे इसको फैलाने की कोशिश करे।