
आजकल सभी लोगो को एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बनाने की ज़रूरत है। ऐसा करने के लिए एकमात्र उपाय है बिजनेस करना। लोग बिजनेस का नाम सुनते ही डरने लगते है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आज मैं आप लोगो के साथ 2 बिजनेस आइडिया के बारे में बात करुंगा। आपको जो भी आइडिया पसंद आए , उसपे काम करना शुरू कर दीजिएगा। तो चलिए बिजनेस को देखते है।
छोटे दुकान के लिए वेबसाईट
इस नए जमाने में हर कोई अपना बिजनेस ऑनलाइन लाना चाहता है क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन नही आए तो आप पिछड़ जाएंगे। आज के समय में लगभग सारी यूनिकॉर्न कंपनी ऑनलाइन वाली ही है। तो आप अपने आस पास की दुकान में बात करे। उन्हें ऑनलाइन के बारे में बताए और इसके फायदे गिनाएं। क्योंकि जब लोग को फायदे दिखाई देंगे तभी वो अपना पैसा निवेश करेगें।
वेबसाईट बनाने ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आप ऑनलाइन वर्डप्रेस पे वेबसाइट कैसे बनाते है एक सप्ताह में अच्छे से सीख जाएंगे। आपका कस्टमर आपके आस पास में ही है तो आज से इसके बारे में सोचना शुरु कीजिए और आगे बढ़िए।
कोचिंग के लिए बैनर बनाना
अगर आपके इलाके में कोचिंग है तो आप रोड पे और न जाने कहां कहां उनके बैनर लगे हुए होते है। कभी आप सोचते भी होगें की इससे अच्छा बैनर तो मैं बना सकता हुई। तो बस आपको कोचिंग वालो से संपर्क करना है और उनके लिए बैनर बनाना है। कोचिंग वाले ना करने से मना करदे इसके लिए पहले से ही अच्छी अच्छी बैनर बना कर ले जाए। जिसे देखकर कोचिंग वाले खुश हो जाए।
बैनर बनाने के लिए मोबाइल में canva एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। या फिर बहुत सारे फोटो एडिटिंग ऐप होते है l। जिनका इस्तेमाल करके आसानी से बैनर बनाया जा सकता है। अगर आप canva के ऐप में जाएंगे तो तो आपको अच्छे से अच्छे बैनर के टेम्पलेट ही मिल जाएंगे।
अन्य बिजनेस आइडिया
- Business idea: ₹30,000 से शुरु कीजिए बिजनेस, बिना रिस्क लिए हुए 1 लाख की कमाई होगी
- Business idea: 2023 में मोटी कमाई करने के लिए , शुरु करे ये बिजनेस
- Business idea: बिना चेहरा दिखाए YouTube पे वीडियो बनाकर, लाखों कमाएं
- Business idea: पढ़ाई में नहीं लगता है मन, तो टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं, बिजनेस करके लाखों कमाएं
अगर आप बिजनेस आइडिया की तलाश में रहते है तो मेरे ब्लॉग stockhub.in पे रोजाना नए नए बिजनेस आइडिया आते है। इसलिए आप हमे फॉलो कर सकते है। अगर आपके जान पहचान में कोई बिजनेस करना चाहता है तो उसके साथ शेयर भी कर सकते है।