1 लाख का 10 लाख बनाने वाली कंपनी, अब देने जा रही है बोनस शेयर

शेयर मार्केट ऐसी जगह है जहां पे ज्यादातर लोग पैसे गवा देते है और कुछ ही लोग पैसे कमा पाते है लेकिन ऐसा क्यों होता है इस बारे में कोई नही सोचता है। जो पैसा कमाते है उन्हे इस बारे में पता होता है।

जैसे जेरोधा के फाउंडर निखिल कामंथ का भी कहना ही की 90% लोग ट्रेडिंग में लॉस लेते है लेकिन फिर भी ट्रेडिंग करना नही छोड़ते है क्योंकि उन्हें उसकी लत लग चुकी है। इस चीज से बाहर आना बहुत ज़रूरी है। अगर आप ऐसी स्थिति में है तो जल्द से जल्द बाहर आ जाइए।

ये भी पढ़े – Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 क्या होगा

तो चलिए अब बात करते है की वो कौन सा शेयर है जिसने 1 लाख का 10 लाख बनाने वाली कंपनी, अब देने जा रही है बोनस शेयर। इस शेयर का नाम है (Growington Ventures India). इस कंपनी के बारे में आपने शायद सुना होगा।

शेयर मार्केट में गिरावट के बीच में भी इस स्टॉक ने काफ़ी अच्छी रिटर्न दिया है। इस शेयर ने एक साल में ही 1 लाख रूपए को 10 लाख बना दिया है। इस शेयर से बहुत लोग मालामाल हुए है। अब इसका मतलब ये नही है की अब आप भी इस शेयर में पैसा लगाकर मालामाल बन सकते है।

Growington Ventures India के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बड़ी घोषणा की है की वो 24:100 के रेश्यो में बोनस शेयर देगी। इसका मतलब ये हुआ की कंपनी हर 100 शेयर में 24 शेयर बोनस देगी।

वैसे ही इस कंपनी में पैसे लगाए निवेशक मालामाल हुए थे अब ऊपर से कंपनी बोनस शेयर देकर निवेशक को और मालामाल बना रही है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment