गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्मों के वावजूद, फिर क्यों नही बनाई फिल्म, वजह जानकर होगी हैरानी

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अपने जमाने के सुपरस्टार गोविंदा जी और करिश्मा कपूर के सुपरहिट फिल्म देने के वावजूद आगे साथ में फिल्म क्यों नही बनाई बताने वाला हूं। वैसे आपको गोविंदा और करिश्मा कपूर की कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी है कॉमेंट करके बताए।

Join Whatsapp Group Join
Join Telegram Channel Join

90s में गोविंदा और करिश्मा की साथ में कोई भी फिल्म आती थी तो हिट हो जाती थी। उस समय में कुल 11 सुपरहिट फिल्म हुई थी जिसमे ये दोनों थे। उनकी फिल्मों का इंतज़ार जनता भी करती थी। फिल्म आते ही हॉल फुल हो जाते थे। लेकिन फिर इसके बाद इनकी साथ में कभी फिल्म नही आई। चलिए वजह जानते है।

ये भी पढ़े – The kerla Story की कमाई देखकर Jawan को लेकर शाहरुख हुए चिंतित

दोस्तो दरअसल करिश्मा कपूर ने नही सुपरस्टार गोविंदा से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। बातें है की करिश्मा कपूर खुद की पहचान ज्यादा नही बना पाई थी। वो चाहती थीं की अगर वो शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्म बनायेगी तो ज्यादा चलेगी और उनकी पहचान बढ़ेगी।

Govinda and Karishma Kapoor

करिश्मा कपूर ने इंटरव्यू में यह भी बताया की गोविंदा के साथ उनकी फ़िल्म अच्छा कर रही थी लेकिन उनका नाम उस समय के फेमस माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी एक्ट्रेस जैसा नही बन पा रहा था।

इसके बाद वो गोविंदा से दूरी बनाने लगी और उनके साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वो सलमान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता के साथ फिल्म बनाने लगी और अच्छी अभिनेत्री का टाइटल भी पाया।

ये भी पढ़े – 2023 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (10K-50K)

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment