नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अपने जमाने के सुपरस्टार गोविंदा जी और करिश्मा कपूर के सुपरहिट फिल्म देने के वावजूद आगे साथ में फिल्म क्यों नही बनाई बताने वाला हूं। वैसे आपको गोविंदा और करिश्मा कपूर की कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी है कॉमेंट करके बताए।
90s में गोविंदा और करिश्मा की साथ में कोई भी फिल्म आती थी तो हिट हो जाती थी। उस समय में कुल 11 सुपरहिट फिल्म हुई थी जिसमे ये दोनों थे। उनकी फिल्मों का इंतज़ार जनता भी करती थी। फिल्म आते ही हॉल फुल हो जाते थे। लेकिन फिर इसके बाद इनकी साथ में कभी फिल्म नही आई। चलिए वजह जानते है।
ये भी पढ़े – The kerla Story की कमाई देखकर Jawan को लेकर शाहरुख हुए चिंतित
दोस्तो दरअसल करिश्मा कपूर ने नही सुपरस्टार गोविंदा से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। बातें है की करिश्मा कपूर खुद की पहचान ज्यादा नही बना पाई थी। वो चाहती थीं की अगर वो शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्म बनायेगी तो ज्यादा चलेगी और उनकी पहचान बढ़ेगी।

करिश्मा कपूर ने इंटरव्यू में यह भी बताया की गोविंदा के साथ उनकी फ़िल्म अच्छा कर रही थी लेकिन उनका नाम उस समय के फेमस माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी एक्ट्रेस जैसा नही बन पा रहा था।
इसके बाद वो गोविंदा से दूरी बनाने लगी और उनके साथ फिल्म करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वो सलमान और शाहरुख खान जैसे अभिनेता के साथ फिल्म बनाने लगी और अच्छी अभिनेत्री का टाइटल भी पाया।
ये भी पढ़े – 2023 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (10K-50K)