नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जो स्टॉक मार्केट में काफी विख्यात है और लगभग सभी निवेशक इस कंपनी के शेयरहोल्डर बन चुके होते है या फिर अभी भी है। मैं आपको बता दूं की इस शेयर ने पिछले सप्ताह में अपना ऑल टाइम हाई टच किया था।
ITC Stock News: पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में नमी दिखाई दे रही है लेकिन आईटीसी के शेयर लगातार बढ़ते नजर आ रहे है। यह सिगरेट बेचने वाली कंपनी का शेयर रॉकेट की भांति ऊपर भागता ही जा रहा है और नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है। शेयर में तेजी आने से आईटीसी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ को भी पार कर गया है।
शेयर में ऐसी तेजी आने की वजह से एक्सपर्ट्स का भरोसा इस शेयर पे काफी बढ़ गया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसार मार्केट में नमी होने के वावजूद इस शेयर में लगातार 5वें दिन तेजी देखने को मिला है। स्टॉक का रॉकेट की तरह भागना शेयर में और उछाल आने का संकेत दे रहा है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार शॉर्ट टर्म में आईटीसी का शेयर ₹444 को पार कर सकता है और अगर गिरावट हुई तो एक्सपर्ट्स का कहना है की ₹394 तक गिर सकता है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है और शेयर खरीदने की सलाह दी है।
आपको बता दूं की आईटीसी के शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 3.81% का रिटर्न दिया है। 52 सप्ताह में इस शेयर ने 59.94% का रिटर्न दिया है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹409 रहा है और लो प्राइस ₹249.15 रहा है। आज मार्केट खुलते ही शेयर में 0.42% की गिरावट के साथ शेयर ₹406 पे ट्रेड कर रहा है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।