नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी सरकारी कंपनी के बारे में बताने वाला हूं जिसका आईपीओ एक साल पहले आया था और हालांकि आईपीओ की लिस्टिंग नेगेटिव रिटर्न के साथ हुई थी लेकिन यह एक सरकारी नवरतन कंपनी है। जब से इस कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए तब से शेयर में काफी उछाल आई है और एक्सपर्ट नए टारगेट प्राइस सेट कर रहे है तो चलिए शेयर के बारे में जानते है।
LIC Share News: दोस्तों LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के शेयर बीते एक महीने में 10% तक चढ़ गए है और इसकी वजह कंपनी के शानदार मार्च तिमाही के नतीजे है। कंपनी ने मार्च तिमाही में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद एक्सपर्ट शेयर पे काफी बुलिश नजर आए है। शुक्रवार को शेयर 0.12% की बढ़त के साथ ₹604.30 पे बंद हुआ ही।
जैसा की मैने कहा की एक्सपर्ट काफी बुलिश नजर आए है एलआईसी के शेयर पे, विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने (LIC Share Price Target) ₹690 से बढ़ाकर ₹850 रखा है। ये मार्च तिमाही के नतीजे की देन है वही पे आपको बता दू की एलआईसी को मार्च तिमाही में ₹13,428 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है।
अब बात करे डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म की तो जेएम फाइनेंसियल और मोतीलाल ओसवाल शेयर पे बुलिश नजर आए है। इन दोनों ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को बाय रेटिंग दिया है, इसका मतलब शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसी के साथ एक्सपर्ट्स ने एलआईसी का टारगेट प्राइस ₹940 रखा है।
अब बात करे शेयर प्राइस की तो बीते एक महीने में एलआईसी के शेयर ने 10.21% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹615.50 और लो प्राइस ₹543 रहा है। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 26.45% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹841.40 और लो प्राइस ₹530.05 रहा है। शेयर का ऑल टाइम हाई प्राइस ₹918.95 तक गया है।
ये भी पढ़े –
- इस शेयर ने एक साल में पैसा किया दोगुना, अब बोनस शेयर के साथ देगी डिविडेंड
- इस शेयर ने एक साल में पैसा किया डबल, अब देने जा रही है ₹20 का डिविडेंड
- एक्स्पर्ट इन 3 शेयर पे हुए बुलिश, करा सकती है दमदार कमाई
- इस सरकारी कंपनी को हुआ बड़ा मुनाफा, देने वाली है बंपर डिविडेंड
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।