नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसके मार्च तिमाही के आने के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसलिए अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है।
Tata Consumer Share News: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे है तो आप टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की ओर देख सकते है। ब्रोकरेज हाउसेस के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए वरदान साबित हो सकता है।
इस कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते साल मार्च तिमाही में 21.12% से बढ़कर ₹289.56 करोड़ हो गई है। जबकि कंपनी ने इसी मार्च तिमाही में पिछले साल ₹239.05 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। वहीं पे कंपनी का आय ₹3618.73 करोड़ तक हो गई है और कुल एक्सपेंस ₹3217.58 करोड़ था।
लगभग सभी ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर पे पॉजिटिव बात किया है। अधिकांश ब्रोकरेज फर्म ने मार्च तिमाही के बाद इस शेयर में दिलचस्पी दिखाई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल के अनुसार शेयर का टारगेट प्राइस ₹910 रखा है और शेयर को Buy रेटिंग दिया है। इस शेयर का आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी ₹900 का टारगेट प्राइस रखा है।
आज टाटा कंज्यूमर के शेयर में 0.98% की तेजी आई है और शेयर ₹754 पे बंद हुआ है। बीते एक सप्ताह में शेयर ने 6.98% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी ने निगेटिव 5.58% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का उच्चस्तर ₹861.15 रहा है और न्यूनतम स्तर ₹686.60 तक गया है।
ये भी पढ़े –
- इस शेयर में आई बड़ी तेजी, आज पहुंची 52 सप्ताह के हाई पे
- इस कंपनी के मुनाफे में आई कमी, फिर भी ₹150 डिविडेंड देने का किया एलान
- इस फाइनेंस कंपनी में बढ़ा 30% का मुनाफा और देगी ₹30 का डिविडेंड
- यह कार बनाने वाली कंपनी देने जा रही है ₹90 का डिविडेंड
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।