नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें आज तेजी दिखाई दी है और इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने इसका टार्गेट प्राइस बढ़ा दिया और अब काफी बुलिश नजर आ रहे है। वैसे तो टाटा ग्रुप के सभी शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है और यह शेयर भी काफ़ी अच्छा रिटर्न दिया है।
Tata Stock News: दोस्तों आज टाटा ग्रुप एक शेयर में जबरदस्त तेजी आई है जिसका नाम है Tata Consumer Ltd. आज यानि की 24 अप्रैल को टाटा कंज्यूमर के शेयर में 3% तक की तेजी आई है। एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में यह शेयर ओर ज्यादा ऊपर जा सकता है और निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है।
अब इसके टारगेट प्राइस की बात करे तो नुवम इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज काफी बुलिश नजर आए है और साथ में टाटा कंज्यूमर के शेयर को खरीदने की सलाह भी दी रहे है। ब्रोकरेज हाउसेस ने इसका टारगेट प्राइस ₹860-865 तक रखा है। अगर केआर चोकसी का टारगेट प्राइस देखे तो ₹964 रखी है और साथ में बाय रेटिंग भी दिया है।
अब अगर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर प्राइस देखें तो एक 3.91% की बढ़त के साथ ₹727.70 पे ट्रेड कर रहा है। वहीं पे पिछले एक साल का रिटर्न देखे तो नेगेटिव 11.65% का रिटर्न है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹861.15 है और लो प्राइस ₹686.60 है। टाटा कंज्यूमर के शेयर ने पिछले 5 साल में 147.36% का रिटर्न दिया है।
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।