नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसने की निवेशकों को शानदार कहूं या फिर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वैसे स्टॉक मार्केट ऐसी बहुत सारी कंपनियों ने रिटर्न दिया है लेकिन आज मैं आपको इस शेयर के बारे में बताने वाला क्योंकि एक्सपर्ट्स इस शेयर पे काफी बुलिश है।
Multibagger Stock News: अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनने की सोच रहे है तो आज मैं आपको SRF Ltd के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। इस शेयर ने बहुत सारे लोगों को अमीर बनाया है। लेकिन इसका फायदा कुछ ही निवेशक ले पाते है क्योंकि लंबे समय तक कोई इंतजार नही करना चाहता है। आज के समय में लोगों की अटेंशन कम हो गई है। अधिकतम लोग सोचते है की आज स्टॉक मार्केट में पैसा डाला और एक महीना में पैसा डबल हो लेकिन ऐसा थोड़ी ना होता है।
वैसे ऐसे बहुत सारे शेयर है जोकि एक महीने में पैसे डबल किए है लेकिन ऐसे शेयर में काफी रिस्क होता है। SRF लिमिटेड का शेयर 31 मार्च 2003 को ₹4.30 पे था। अगर कोई निवेशक उस समय पे एक लाख रुपया निवेश करता तो आज के समय में उसकी वैल्यू ₹10 करोड़ से भी ज्यादा की होती लेकिन मैने पहले ही बोला था इतने समय के लिए कोई रुक नही पाता है।
टारगेट प्राइस: अब SRF ltd शेयर की टारगेट प्राइस पे नजर डाले तो आपको बता दूं की ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर का टारगेट प्राइस ₹2680 रखा है। इसी के साथ शेयर को बाय रेटिंग दी है और शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सोमवर को एसआरएफ लिमिटेड का शेयर 0.85% की कमी के साथ ₹2531 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2564.75 है और लो प्राइस ₹2516.45 है। शेयर ने पिछले एक साल में 13.79% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2865 है और लो प्राइस ₹2002.20 है।
ये भी पढ़े –
- अडानी ग्रुप के शेयर में भयंकर गिरावट, जानिए वजह
- Q4 के नतीजे आने के बाद Tata का यह शेयर बना रॉकेट
- यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
- एक्स्पर्ट के अनुसार टाटा का यह शेयर जाएगा ₹650 के पार
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।