नमस्कार दोस्तों आज मैं अडानी ग्रुप के शेयर के बारे में बताने वाला हूं। आखिर क्यों अडानी के शेयर पीछले दो सप्ताह से गिरते जा रहे है। आज सोमवर को भी सारे शेयर में भयंकर गिरावट आई है। कुछ शेयर्स में तो लोअर सर्किट भी लगे है।
Adani Share News: दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते है तो आपको पता होगा की अडानी ग्रुप के शेयर्स बीते दो सप्ताह से खराब स्थिति से गुजर रहे है। यहां पे अडानी ग्रुप के शेयर में निवेश किए व्यक्ति को समझ नही आ रहा होगा की आखिर शेयर गिर क्यों रहे है तो चलिए मैं आपको बताता हूं।
आज अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Transmission के शेयर में लोअर सर्किट लगा है। आपको बता ददू की आज यह शेयर 5% की कमी के साथ ₹840.60 पे बंद हुआ है। इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹909 रहा है और लो प्राइस ₹840.60 है। इस शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 60.67% का रिटर्न दिया है।
अडानी ग्रुप की दूसरी कंपनी जिसमे लोअर सर्किट लगा है वो है Adani Total Gas ltd. यह शेयर आज 5% की कमी के साथ ₹777.45 पे बंद हुई और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹837.25 है और लो प्राइस ₹777.45 है। इस शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 65.74% का रिटर्न दिया है।
सिर्फ यहीं दो शेयर नही है जिनमें गिरावट आई है बल्कि इन दो शेयर्स में दो दिनों से लोअर सर्किट लग रहा था। अब चलिए जानते है शेयर्स के गिरने के पीछे असली वजह क्या है।
वजह क्या है: दरसल बात ये है की अडानी ग्रुप के शेयर को लेकर हिंडेनबर्ग ने जो रिप्रोट जारी किया था, इसकी जांच के लिए SEBI ( Securities Exchange Board of India) ने छह महीनों की मांग की है लेकिन लेकिन शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इतना समय देने से नकारा। इसके बाद आज यानि की सोमवर को फिर से सुनवाई हुई लेकिन कम समय होने के कारण कोई फैसला नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़े –
- Q4 के नतीजे आने के बाद Tata का यह शेयर बना रॉकेट
- एक्स्पर्ट के अनुसार टाटा का यह शेयर जाएगा ₹650 के पार
- यह कंपनी देने वाली है ₹44 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- यह मल्टीबैगर कंपनी देने वाली है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।