पैसा लगाने के लिए हो जाइए तैयार इसी हफ्ते आएंगे इन 4 कंपनी के IPO

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर कमाना की सोच रहे है तो मैं आपको बता दूं की इसी हफ्ते में 4 कम्पनियों के आईपीओ खुलने वाले है और आप इनकी अनालिसिस करके इनमें पैसे लगा सकते है। पीछले 3 सालों से इंडिया में बहुत सारे कंपनी के आईपीओ आए है लेकिन उनमें से बहुत कम कंपनी है जिसने अच्छा रिटर्न दिया है।

Upcoming IPO: दोस्तों मै आपको बता दू की आज मैं SME आईपीओ के बारे में बताने वाला हूं। आईपीओ में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरुर ले। आपको बता दूं की एसएमई आईपीओ छोटे और स्मॉल साइज कंपनी के लिए होता है। एसएमई आईपीओ के कैटेगरी में वो कंपनी आती है जिनका एनुअल टर्नओवर ₹100 करोड़ से कम होता है। ऐसे आईपीओ में एक लॉट का साइज 1 लाख तक की होती है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

पहली कंपनी है Proventus Agrocom ltd जोकि 24-26 मई तक खुला रहेगा। दरसल कंपनी आईपीओ के जरिए ₹69.54 करोड़ मार्केट से उठाने वाली है। जिसमे की आम निवेशक 160 शेयर यानि की 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है।

दूसरी कंपनी है Crayons advertising ltd जिसका आईपीओ 22-25 मई तक खुला रहेगा जिसके बीच आप आईपीओ में एप्लाई कर सकते है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए ₹41.89 करोड़ मार्केट से उठाने वाली है।

तीसरी कंपनी है Vasa Dentition ltd जिसका आईपीओ 23-25 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹121-128 रखा गया है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए मार्केट से ₹54.07 करोड़ उठाने वाली है।

चौथी कंपनी है Hemant Surgical Industries ltd जिसका आईपीओ 24-26 मई तक खुला रहेगा जिसमें आप अप्लाई कर सकते है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹85-90 तक रखा गया है। यह कंपनी मार्केट से ₹24.84 करोड़ उठाने वाली है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment