नमस्कार दोस्तों अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाकर कमाना की सोच रहे है तो मैं आपको बता दूं की इसी हफ्ते में 4 कम्पनियों के आईपीओ खुलने वाले है और आप इनकी अनालिसिस करके इनमें पैसे लगा सकते है। पीछले 3 सालों से इंडिया में बहुत सारे कंपनी के आईपीओ आए है लेकिन उनमें से बहुत कम कंपनी है जिसने अच्छा रिटर्न दिया है।
Upcoming IPO: दोस्तों मै आपको बता दू की आज मैं SME आईपीओ के बारे में बताने वाला हूं। आईपीओ में निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरुर ले। आपको बता दूं की एसएमई आईपीओ छोटे और स्मॉल साइज कंपनी के लिए होता है। एसएमई आईपीओ के कैटेगरी में वो कंपनी आती है जिनका एनुअल टर्नओवर ₹100 करोड़ से कम होता है। ऐसे आईपीओ में एक लॉट का साइज 1 लाख तक की होती है।
पहली कंपनी है Proventus Agrocom ltd जोकि 24-26 मई तक खुला रहेगा। दरसल कंपनी आईपीओ के जरिए ₹69.54 करोड़ मार्केट से उठाने वाली है। जिसमे की आम निवेशक 160 शेयर यानि की 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है।
दूसरी कंपनी है Crayons advertising ltd जिसका आईपीओ 22-25 मई तक खुला रहेगा जिसके बीच आप आईपीओ में एप्लाई कर सकते है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए ₹41.89 करोड़ मार्केट से उठाने वाली है।
तीसरी कंपनी है Vasa Dentition ltd जिसका आईपीओ 23-25 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹121-128 रखा गया है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए मार्केट से ₹54.07 करोड़ उठाने वाली है।
चौथी कंपनी है Hemant Surgical Industries ltd जिसका आईपीओ 24-26 मई तक खुला रहेगा जिसमें आप अप्लाई कर सकते है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹85-90 तक रखा गया है। यह कंपनी मार्केट से ₹24.84 करोड़ उठाने वाली है।
ये भी पढ़े –
- Q4 के नतीजे आने पर शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट
- सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद Adani के शेयर में लगा अपर सर्किट
- Q4 के नतीजे के बाद Tata के इस शेयर को मिला ₹7500 का टारगेट प्राइस
- इस कंपनी को हुआ तगड़ा प्रॉफिट अब देने जा रही है डिविडेंड
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।