जल्द कराए पैन कार्ड में ये उपडेट वर्ना लगेगा ₹10,000 का जुर्माना

नमस्कार दोस्तों अगर आपकी उम्र अठारह साल से ऊपर की है और एक बड़े जुर्माने देने से बचना चाहते है तो आपको जल्द से पैन कार्ड में अपडेट कराना होगा। चलिए बताते है कि आखिर अपडेट क्या करवाना है।

Pan Card Update: सरकार काफी समय से लोगों को अपना पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक करवाने की सूचना निकली हुई है। लेकिन अब अंतिम समय आ गया है।। क्योंकि सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 30 जून तक रखी है। आपको बता दू की अगर आप आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नही करते है तो काफी पछताना पड़ेगा।

ये भी पढ़े – इन IT शेयर पे एक्सपर्ट है बुलिश, दी खरीदारी की सलाह

आपको बता दू की सरकार आम लोगो को काफी समय दे चुकी है, जैसे की सरकार ने आधार से पैन को लिंक करवाने की सीमा को 3-4 बार तक बढ़ाया है। सरकार का मानना है की जल्द से जल्द लोग लिंक कर लेंगे।

जल्द कराए पैन कार्ड में ये उपडेट वर्ना लगेगा ₹10,000 का जुर्माना

अगर आप ये सोच रहे है की लिंक कराना जरुरी है या नही तो आपको बता दू की अगर आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से 30 जून तक लिंक नही होता है तो हर वित्तीय जगह पे रुकावट आयेगी। आप बैंक अकाउंट नही खोल पाएंगे।

सबसे बड़ी बात है की आपके पैन कार्ड का कोई वैल्यू नही बचेगा, वो सिर्फ हार्ड कॉपी रहेगा उसकी असल में कोई वैल्यू नही होगी। ऊपर से जुर्माना भी लगाया जाएगा।

अब जुर्माने के बारे ने बता दू की आईटी धारा 234 एच के तहत ₹1000 का जुर्माना और धारा 234 एफ के तहत ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़े – टाटा की कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा देने जा रही है ₹66.60 का डिविडेंड

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment