अमीर कौन नही बनना चाहता लेकिन लोगो के जल्दी अमीर बनने की सोच के कारण लोग अमीर नही बन पाते है। लेकिन शेयर मार्केट हमे ऐसा विकल्प देता है जिससे हम जल्दी तो नही लेकिन पक्का अमीर बन सकते है।
शेयर बाजार में निवेश करके हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकीन बन नही पाते है लेकिन आज मैं आपको ऐसी ऑपर्च्युनिटी के बारे में बताऊंगा जिससे आप बहुत जल्द तो नही लेकिन जरूर अमीर बन जाएंगे।

अगर अमीर बनना चाहते है तो मैं आपको स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट की सलाह से बताने वाला ही की आप कैसे स्टॉक में पैसा लगाकर बंपर कमाई कर सकते है।
शेयर मार्केट इस समय बीयर मार्केट बना हुआ है तो अभी हो वो समय है जिसका फायदा आपको उठाना चाहिए। ये बीयर मार्केट कितने महीनो तक चल सकता है इसका किसी को अंदाजा भी नहीं है और नाही कोई लगा सकता है।
अगर आप बीयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए ऐसा समय कभी ना आया हो। अभी के समय आप कम से कम 5 सालो के लिए निवेश करे इसका मतलब उसी पैसे को निवेश करे जिसका 5 सालो तक कोई काम नही है।
किस सेक्टर में निवेश करे
शेयर बाज़ार से लॉन्ग टर्म पैसा कमाने के लिए अभी आप फाइनेंशियल , कंज्यूमर्स और टेक्नोलॉजिकल कंपनी में निवेश करना फायदा दिला सकता है।
एक्सपर्ट्स लोगो की बात करे तो उनका कहना है की अभी आप फॉर्ब्स के टॉप अमीर व्यक्तियों को देखो वो किस सेक्टर से है और कितना कमा रहे है। ऐसी कंपनियों में निवेश करना आपको फायदा साबित करेगा।
अगर आप भारत को ही देखे तो फाइनेशियल सेक्टर पिछले दशक से काफी ग्रोइंग सेक्टर बनी हुई है और अभी ये और ग्रो होने वाली है। हमारा इकोनॉमिक ग्रोथ 6% का है लेकिन फाइनेशियल सेक्टर 36% की ग्रोथ दे रहा है। अगर हम टेक्नोलॉजिकल कंपनी की बात करे तो उसमे TCS, Wipro और infosys जैसी कंपनिया है।
नोट: यहां पे इन कंपनियों में निवेश करने की सलाह नही दी गई है और खुद एनालिसिस करके ही कही भी निवेश कीजिएगा।
एक्सपर्ट्स का मानना था कि अमरीक बाजार में कमजोरी आएगी तो दलाल स्ट्रीट भी गिरेगा और आज वही हुआ। तो अभी के समय में आप अच्छा निवेश कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान दे एक बार में ही निवेश ना करके हर रोज निवेश करे क्योंकि किसी को नही पता की मार्केट कहा तक गिरेगा और कब बढ़ना शुरू हो जाए।