नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको टाटा की कंपनी के बारे में बात करने जा रहा हू जिसका आईपीओ दो से तीन महीने के अंदर आने की उम्मीद है। जिस कंपनी का आईपीओ आने वाला है उसे इंडिया की टेस्ला तक कहा जाता है। लोगों में बहुत खुशखबरी है क्योंकि बहुत दिनो बाद एक अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनी का आईपीओ आ रहा है।
Tata Technologies IPO: पूरे 18 साल के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ आने वाल है और निवेशक इससे बहुत खुश है क्योंकी बहुत दिनो के बाद ऐसा आईपीओ आने वाला है जिस कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत है। एक्सपर्ट्स इस आईपीओ पे बहुत ज्यादा बुलिश नजर आए है।
इस आईपीओ की वजह से टाटा मोटर्स भी काफ़ी सुर्खियों में रहा है, इसके शेयर भी काफ़ी अच्छा रिटर्न दे रहे है। आपको बता दू की Tata Motors आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजीज का 8,11,33,46 शेयर बेचने वाले है। डीआरएचपी के मुताबिक टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ₹7.40 प्रति शेयर पे खरीदे थे।
शेयर मार्केट में निवेश करने वाले और एक्सपर्ट्स दोनों टाटा मोटर्स के शेयर और टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पे बुलिश है। अभी तक इसका प्राइस बैंड नही बताया गया ही लेकिन मार्केट आईपीओ का दो तीन महीनों में आने की उम्मीद जताई है। निवेशकों को इस आईपीओ से काफ़ी उम्मीद है और उनके अनुसार तगड़ा रिटर्न देने वाला है।
एक्सपर्ट के अनुसार टाटा मोटर्स का शेयर काफी अच्छा रिटर्न देने वाला है। एक्सपर्ट्स इसके शेयर पे काफी बुलिश नजर आए है और निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दी है। अब देखना बाकी है की टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कैसा परफॉर्म करता है।
ये भी पढ़े –
- Tata के इस फैसले से शेयर में आई भारी गिरावट
- यह आईटी सेक्टर की कंपनी देने जा रही है ₹17.50 का फाइनल डिविडेंड
- सराकर बेचने जा रही है एक और कंपनी, शेयर हुआ रॉकेट
- यह कंपनी ₹72 का डिविडेंड देगी, मालामाल किया शेयरहोल्डर को
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।