अडानी के इस मल्टीबैगर शेयर को खरीदने में जुटे निवेशक, लगा अपर सर्किट

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको अडानी ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिस शेयर में लगातार कुछ दिन से अपर सर्किट लग रहा था और आज भी लगा है। वैसे तो जब से हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट आया थी, अडानी के सभी शेयर नीचे गिरे थे अब धीरे धीरे शेयर ऊपर आते दिख रहे है।

Adani Power Share: आपको बता दूं की आज मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पॉवर के शेयर में बहुत ज्यादा तेजी आई है। यह शेयर बार बार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज सुबह मार्केट खुलते ही शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है। शेयर का आज उच्चतम प्राइस ₹236.05 तक गया है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

अगर आप इसी कंपनी में निवेशक है तो आपका पता होना चाहिए की अडानी पॉवर का मार्च तिमाही के नतीजे जल्द ही आने वाले है। अगर नतीजे अच्छे आए तो शेयर और तगड़ी गति पकड़ेगा। वैसे आपको बता दू की कल अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्च तिमाही आया था और आज इस शेयर में 5% की तेजी आई है।

Adani Power Share Fundamentals

Market Cap₹86,723 करोड़
PE Ratio (TTM)8.56
PB Ratio 4.70
ROE 31.12%
EPS (TTM)26.26
Debt to Equity 1.87
Face Value₹10
Div. Yield NA

अभी के समय में शेयर 4.25% की तेजी के साथ ₹234.50 पे ट्रेड कर रहा है। और वही पे शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 11.81% का रिटर्न दिया है और इस शेयर का लॉ प्राइस ₹200 था। वहीं पे शेयर ने बीते एक साल में नेगेटिव 19.80% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹432.50 तक गया है और लो प्राइस ₹132.40 तक गई है।।

ये भी पढ़ें –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment