2020 में आया था IPO अब दुबारा देने जा रही है डिविडेंड, जानिए डीटेल्स

नमस्कार दोस्तों 22 सितम्बर 2020 को इस कंपनी का आईपीओ खुला था और 24 सितम्बर को बंद हुआ था। उस समय लगभग जितनी भी कंपनी का आईपीओ आया था उसमे से अधिकतम कंपनिया अभी लॉस में ही है लेकिन ये ऐसी कंपनी है जिसका जो स्टार्टअप होते हुए प्रॉफिट में है और लगातार दूसरी बार डिविडेंड देने जा रही है।

Angel one Share News: एंजल वन लिमिटेड एक ब्रोकर कंपनी है जिसके जरिए लोग शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। हालांकि आप इस कंपनी के बारे में जानते है शायद आपका इसमें एकाउंट भी होगा। आपको बता दूं की कंपनी के Q4 के नतीजे आए है जिसमे कंपनी ने ₹267 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है। इस अनुसार पिछले Q4 के नतीजे से 17% ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

जानकारी के मुताबिक एंजल वन अपने हर एक शेयर पे ₹4 का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इससे पहले कंपनी ने 9.6 रूपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। हालांकि अभी रिकॉर्ड डेट के बारे में जानकारी नही दिया गया है।

Market Cap₹2,072 करोड़
PE Ratio (TTM)34.55
PB Ratio 9.85
Industry PE 63.07
ROE 26.28%
EPS (TTM)16.36
Debt to Equity 0.00
Face Value₹10
Div. Yield 1.20%

आज शुक्रवार को शेयर 0.64% की कमी के साथ ₹2775.20 पे ट्रेड कर रही है। वहीं पे शेयर ने बीते एक सप्ताह में 11.72% का रिटर्न दिया है। शेयर ने बीते एक साल में 82.05% का रिटर्न दिया है और इस बीच शेयर का हाई प्राइस ₹2932 और लो प्राइस ₹1293.80 है।

ये भी पढ़े –

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment