नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाला हूं जिसका आईपीओ 2021 में था और अब एक्स्पर्ट के अनुसार टार्गेट प्राइस ₹100 का रखा गया है। वैसे तो आपको पता ही होगा कि 2021 में लगभग जितने कंपनी के आईपीओ आए थे, उनकी हालत अभी के समय में बहुत खराब चल रही है।
Zomato Share News: तो दोस्तों आज मैं आपको Zomato के बारे में बताने वाला हूं जिसके शेयर में लगातार दो दिन से ऊपर सर्किट लग रहा है। ऑनलाइन फूड डिलेवरी ऐप जोमेटो के फाइनेंसियल रिपोर्ट में कोई ज्यादा चेंज देखने की उम्मीद तो नहीं है लेकिन पता नही क्यों ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पे बुलिश है।
हालांकि जेएम फाइनेंसियल ने Zomato के शेयर को buy रेटिंग दी है और इसे खरीदने के लिए कहा है। आज जोमैटो का शेयर ₹53 पे बंद हुआ है और जेएम फाइनेंसियल ने इसका टारगेट प्राइस ₹100 रखा है।
वैसे Zomato का सबसे बड़ा कंपटीटर Swiggy है लेकिन वो शेयर मार्केट में लिस्ट नही है। अब अब तो हर रेस्टुरेंट वाले भी जोमैटो का कंपटीटर बन गईं है। अब देखना काफ़ी मजेदार होगा कि जोमैटो इन सभी चीजों के वावजूद प्रॉफिट कैसे कमाती है।
2021 में आया था आईपीओ: जोमैटो के आईपीओ की बात करे तो इसका आईपीओ ₹72-76 के बीच में आया था। इसके listing gain से बहुत सारे निवेशक ने पैसा भी कमाया और उसी महीने इसका शेयर अपने उच्चतर ₹169 पर पहुंच गया था। इस हिसाब से देखा जाए तो शेयर उच्चस्तर से 70% सस्ता मिल रहा है।
ये भी पढ़े –
- Tata का यह शेयर Pushpa की तरह झुकेगा नही
- Jio को बड़ा साम्राज्य बनाने के लिए जानिए अंबानी का Masterstroke प्लान
- इस शेयर ने 1 लाख को 3 करोड़ से भी ज्यादा बना दिया
- Tata का यह मल्टीबैगर स्टॉक पहुंचा ₹2000 पे, जानिए कंपनी का नाम
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।