अगर आप नए आईपीओ में निवेश करने के इंतज़ार में थे तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि कल यानी की 3 अप्रैल को (Avalon technologies Ltd) का आईपीओ खुल रहा है। इस आईपीओ में अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल को है।
आपको बता दू कि इस आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब देखते है की रीटेल निवेशक इसमें कितना रुचि दिखाते है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹415-436 पे तय किया गया है। कंपनी को तरफ से शेयर का एलॉटमेंट 12 अप्रैल को किया जाएगा। प्राइस बैंड के अनुसार 1 लॉट में 34 शेयर होंगे। इसका मतलब की एक निवेशक को कम से कम ₹14,824 निवेश करने होंगे तब उन्हे 1 लॉट मिलेगा।
ये भी पढ़े – 1 लाख का 10 लाख बनाने वाली कंपनी, अब देने जा रही है बोनस शेयर
कंपनी की लिस्टिंग मतलब की उस दिन से आप इसे स्टॉक एक्सचेंज से ख़रीद सकेंगे वो तिथि 18 अप्रैल को सकती है। इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पे होगी। इसका फेस वैल्यू ₹2 का तय किया गया है।
Avalon technologies IPO GMP
Avalon technologies Ltd के जीएमपी प्राइस की बात करे तो पहले तो ₹20 के प्रीमियम पे ट्रेड कर रहा है लेकिन अभी फिलहाल में ₹12 पे ट्रेड हो रहा है। खास बात आपके लिए ये है की अभी भी प्रिमियम पे ट्रेड हो रहा है।