क्या प्रभास से डर गए शाहरुख खान, जानिए रिलीज डेट टलने की वजह

तो दोस्तों ना जाने कब से शाहरुख के फैन उनकी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। लेकिन फिल्म के मेकर्स द्वारा इंतजार को और बढ़ा दिया गया है। जिसपे फैंस नाराज हो गए है।

Shahrukh Khan Jawan Release Date: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान ( Jawan) का रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया है। रिलीज के बढ़ते डेट पे किंग खान के फैंस ने काफी नाराजगी जताई है। आपको बता दू कि इससे पहले फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी।

क्या प्रभास से डर गए शाहरुख खान, जानिए रिलीज डेट टलने की वजह

लेकिन अब फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 7 सितम्बर 2023 को रखा गया है। जिस तरह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पे सारे रिकॉर्ड तोड़ दी थी अब उसके बाद लोगों की उम्मीद जवान से काफी बढ़ गई है।

कुछ लोगों के द्वारा फिल्म के रिलीज डेट के बढ़ने की वजह प्रभाष के अदिपुरुष को बताया जा रहा है और कुछ लोगों का मानना है की फ़िल्म अभी पुरी तरह से सिनेमा घरों में आने के लिए तैयार नहीं है। अब असली वजह तो मेकर्स ने भी नही बताई है।

लेकिन ट्वीटर पे एक यूजर ने शाहरुख से पूछा की जवान की रिलीज डेट को बढ़ा दी तो किंग खान ने काफी चतुराई भरे जवाब दिया है। जवाब में शाहरुख खान ने लिखा है कि इसी लिए ही आगे की !! Phew

अब आपको बता दूं की 7 सितम्बर को ही जन्माष्टमी भी तो इससे फिल्म जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पे पॉजिटिव प्रभाव पड़ सकता है। अब देखना बनता है की क्या शाहरुख खान की फिल्म Jawan उनकी ही फ़िल्म Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नही।

ये भी पढ़े2023 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (10K-50K)

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment