Jio को बड़ा साम्राज्य बनाने के लिए जानिए अंबानी का Masterstroke प्लान

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगो को मुकेश अंबानी जी के Masterstroke प्लान के बारे में बताने वाला हूं जिससे वो Jio का बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले है। जब लोग इंडिया में बिजनेसमैन की बात करते है तो टाटा, बिड़ला और अंबानी का नाम सबसे पहले आता है।

वैसे लगभग हर बिजनेसमैन धीरूभाई अम्बानी जी को अपना आइडियल मानते है लेकिन मुकेश अंबानी जी को भले ही पिता जी से सारा बिजनेस मिल गया लेकिन मुकेश अंबानी जी बहुत चालाक बिजनेसमैन है। उन्होंने हर 5 साल में अपने बिज़नेस को बदला है। पहले वो सिर्फ़ तेल के बिजनेस में थे और आज के समय में वो लगभग हर जगह पे है।

Mukesh Ambani News: अम्बानी जी जहां जाते है वहां के पूरे मार्केट को बदल देते है, जैसे जब अम्बानी जी ने 2016 में Jio का सिम लॉन्च किया और इंटरनेट और कॉल फ्री किया तो टेलकॉम सेक्टर को बदल कर रख दिया। वैसे ही अभी के समय में अंबानी जी का मन IPL के ऊपर आया और उन्होंने आईपीएल के मिडिया राइट्स ख़रीद लिए।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

अब मुकेश अंबानी जी कि वजह से TV पे आईपीएल दिखाने वाले स्टार चैनल को बहुत ज्यादा फर्क पड़ रहा है। उनके एडवरटाइजर जियो सिनेमा के पास चले आए है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी जी आईपीएल को अनेक भाषा में दिखा रहे है और अनेक एंगल में भी देख सकते है और यहां तक की लाइव मैच में बैक करके देख सकते है।

Jio Cinema पे आईपीएल दिखाकर उनमें खुद की कंपनी जैसे Jio Mart और campa cola को प्रोमोट कर रहे है। अब इन्होंने आईपीएल को भी बदल कर रखा दिया है।

Masterstroke प्लान: शायद इसी साल Jio का आईपीओ आने की उम्मीद है अब अंबानी जी का दिमाग देखिए उन्होंने आईपीएल जियो सिनेमा पे दिखाकर हर लोगो के मन में जियो का नाम याद करा दिया। इस वजह से ज्यादा महंगा आईपीओ आने की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर ले

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment