नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले सप्ताह में नजर रखने वाले शेयर के बारे में बताने वाला हूं। अगर आप रेगुलर स्टॉक मार्केट में निवेश करते होंगे तो आपको पता होगा की पिछले सप्ताह में शुरु में तेजी आई थी लेकिन कारोबार के अंतिम दिन सारी तेजी गवां दी।
Stock Market News: जैसा कि आपने देखा होगा कि शेयर बाजार में बीते सप्ताह के शुरु में कुछ तेजी आई थी लेकिन कारोबार के अंतिम दिन यानि की शुक्रवार को सेंसेक्स 695 प्वाइंट से गिरकर 61,054 पे बंद हुआ है। वहीं पे निफ्टी 187 प्वाइंट गिरकर 18,069 पे बंद हुआ। आपको बता दूं की बैंक निफ्टी 1.32% टूटा और प्राइवेट बैंक निफ्टी 1.86% टूटा है।

तो चालिए अब अगले सप्ताह अच्छा परफार्म करने वाले शेयर के बारे में जानते है। उससे पहले आपको बता दूं कि Geogit फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड के गौरांग शाह की माने तो उनका कहना है की बीते दिनों में सरकारी कंपनियों में तेजी आई है और रेल मंत्रालय ने 400 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की बात कही है और साथ में बुलेट ट्रेन भी जोड़ शोर से कम चल रहा है यहीं कारण है की RVNL जैसे शेयर में काफी तेजी आई है।
IRCTC Share: एक्सपर्ट्स की माने तो आईआरसीटीसी के शेयर में उछाल आने की उम्मीद है क्योंकि यह रेलवे का शेयर है और इसके रिजल्ट अच्छे रहे है। इस वजह से शेयर ने तेज़ी की उम्मीद है। एक्सपर्ट के अनुसार आईआरसीटीसी का शेयर ₹700 तक जा सकता है।
SBI Share: कस्टमर के अनुसार इंडिया की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही का रिजल्ट काफी शानदार रहा है और इससे उम्मीद लगाई गई है की शेयर में तेजी देखने को मिलेगा। एसबीआई का टारगेट प्राइस ₹650 रखा गया है।
ये भी पढ़े –
- एक्सपर्ट्स बुलिश है टाटा के इस शेयर पे, कहा खरीद लो
- इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख को बना दिया 22 लाख रुपया
- जानिए TVS Motor के Q4 के नतीजे का हाल और ब्रोकरेज की राय
- यह मल्टीबैगर कंपनी देने जा रही है बोनस शेयर, जानिए डीटेल्स
Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।