इस दुनिया पैसा कमाना हर कोई चाहता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है। आपने भी बहुत लोग के मुंह से सुना होगा की शेयर मार्केट में बहुत पैसा है। किसी किसी का उदाहरण भी दिया जाता होगा कि उसने ₹1000 से शुरु किया था और आज करोड़ो का मालिक है।
तो मैं आपको बता दूं कि शेयर मार्केट में पैसा तो बहुत है लेकिन अधिकतम लोग पैसा गवां देते है। कुछ ही लोग ऐसे होते है जो इस मार्केट से प्रॉफिट बना पाते है। जैसा कि हर्षद मेहता ने कहा था कि शेयर बाजार एक गहरा कुआं है जो पूरे देश के पैसों की प्यास बुझा सकती है ये बात बिल्कुल सही है।
तो चलिए मैं आपको कुछ बातें बताने जा रहा हूं अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर निवेश करते है तो आपको लॉस होने का कम चांस होगा और लखपति बन सकते हैं।
निवेश से पहले सीखे- आपको जानकर हैरानी होगी कि 90% रीटेल निवेशक स्टॉक मार्केट से पैसा नही कमा पाते है क्योंकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है बस सट्टेबाजी करते है। लेकिन आपको पहले शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना और समझना है या आपके पास समय नहीं होता है तो आप फाइनेंसियल एडवाइजर की सहायता ले सकते है।
छोटी रकम से शुरु करे – शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत छोटी रकम से करे ताकि घाटा कम उठाना पड़े। कई सारे ऐसे लोग होते है जो अपनी पुरी जमा पूंजी निवेश कर देते है और मार्केट के उतार चढ़ाव को सह नहीं पाते है। कितने सारे ऐसे भी लोग होते है जो थोड़ा बहुत शेयर मार्केट के बारे में जानने के बाद खुद को एक्सपर्ट समझते है और पुरा पैसा निवेश करके बड़ा लॉस ले लेते है।
लार्ज कैप कंपनी चुने – शुरुआत में सिर्फ लार्ज कैप वाली कंपनी पे फोकस रखे और उसी में निवेश करें। ऐसे कंपनी में पैसा डूबने के कम चांस होते है। इनमे ज्यादा उतार चढ़ाव भी नही आता है। एक और बात पेनी स्टॉक से जितना दूर रहे उतना अच्छा होगा।
इन सारी बातों को फ़ॉलो करके शेयर मार्केट से अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है। एक और बात कभी भी अपने आप को एक्सपर्ट न समझे। क्योंकि ये मार्केट ऐसा है जहा पे आपको हर रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा।