इस पैनी स्टॉक को लोग खरीद रहे है जबकि एक्स्पर्ट बोल रहे है बेच दो

नमस्कार दोस्तों शेयर मार्केट में लोगों दिमाग अलग तरह से काम करता है। लोगोंको हर जगह पे बेस्ट चीज चाहिए लेकिन शेयर मार्केट में लोगों को पेनी स्टॉक चाहिए जो उनको रातों रात अमीर बना दे। Zerodha ने कुछ दिन पहले डाटा शेयर किया था कि लगभग 90% निवेशक शेयर मार्केट से नुकसान में है। तो अब समझिए की ये सारे लोग रातों रात अमीर बनन वाले ही है।

Yes Bank Share News: आज के दिन यानि की मंगलवार को शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। चुंकि यस बैंक का Q4 का रिजल्ट 22 अप्रैल को आने वाला है यही वजह है कि शेयर में काफी तेजी दिखाई दे रही है। इस बैंक के शेयर पिछले पांच दिनों में 10% तक चढ़ गए है लेकिन अभी भी अपने लाइफटाइम उच्चस्तर ₹390 से 95% नीचे ₹16.65 पे आज मार्केट बंद हुआ है।

Join WhatsApp Group Join
Join Telegram Group Join

एक बात मुझे समझ नहीं आता है कि इंसान हर चीज सबसे अच्छी खरीदना चाहता है लेकिन जब शेयर खरीदने हो तो पेनी स्टॉक्स जिसमे लगभग हमेशा नुकसान ही होता है। लोगों को इसकी लत भी लग जाती है क्योंकि इनमें ज्यादा पैसा नही लगता है और दूसरो के सामने कूल 😎 बनन के लिए भी ऐसे शेयर खरीदते है।

Yes Bank Fundamentals

Market Cap₹44,139 करोड़
PE Ratio (TTM)43.35
PB Ratio 1.14
ROE 3.18%
EPS (TTM)0.35
Debt to Equity 1.73
Face Value₹2
Div. Yield NA

शेयर प्राइस हिस्ट्री: आज मंगलवार को यस बैंक का शेयर 8.47% के बढ़त के साथ ₹16.65 पे बंद हुआ है। अगर 52 सप्ताह उच्चस्तर की बात करे तो ₹24.75 तक पहुंची है और 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर की बात करे तो ₹12.25 है और शेयर के ऑल टाइम हाई की बात करे तो ₹404 तक गई है।

ये भी पढ़े –

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी शेयर करना है। stockhub.in स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह नहीं देता। यह जोखिम भरा कदम हो सकता है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

An aspiring student formed and obsession with Investing and in a mission to solve your financial mystery and help you to achieve true freedom

Leave a Comment